मालदा : पुलिस ने कालियचक थाना के मोजामपुर से एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया. मृतक की शिनाख्त एकरामुल शेख (45) के रूप में हुई है. वह कालियाचक थाना के श्रीरामपुर गांव के रहनेवाले थे. मृतक के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार सुबह एकरामुल काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था, और वापस नहीं आया.
अगले दिन सुबह घर से कूछ दूर सड़क किनारे से उसका शव बरामद होने की खबर मिली. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने बताया कि एकरामुल को धारदार हथियार से घोप कर हत्या की गयी है. उसके खिलाफ पुलिस के पास कई शिकायत दर्ज थी. लेकिन हत्या किसने की व इसके पीछे क्या कारण है, इस बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.