दार्जिलिंग : श्री श्री कर्मावांगचुक टूल्के गुरुदेव आज 79 साल के हो गये. शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर मिटिर नीच तकभर चाय बागान में गुरुदेव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
इस अवसरपर बौद्ध भिक्षु व हिंदू धर्म के पुरोहितों द्वारा धर्मग्रंथ का पाठ किया गया. गुरुदेव को बधाई देने के लिए भारी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान गुरुदेव ने सभी को आर्शीवाद दिया. गुरुदेव के दर्शन के लिए पड़ोसी राज्य सिक्किम व विभिन्न क्षेत्रों से भक्तगण आए थे.