वैज्ञानिकों ने वेनेजुएला में 200 मिलियन साल पुराने डाइनोसॉर के अवशेष को ढूंढ निकाला है. इस अवशेष से पता चला है कि कुछ डाइनोसॉर ट्रियासिक एरा में ही विलुप्त हो गये थे. इनकी लंबाई तीन फिट बताई जाती है. यह कुत्ते की लंबाई के बराबर हाते थे. इनका नामकरण ‘लाक्विंटासॉरवेनेजुएला’ किया गया है क्योंकि ये वेनेजुएला के ला क्विंटा फॉरमेशन में मिला है. वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह उत्तरी दक्षिण अमेरिका में पाए जाने वाली पहली किसी डाइनोसॉर की प्रजाति के अवशेष हैं.
वैज्ञानिकों के मुताबिक ये प्रकृति से शाकाहारी हुआ करते थे. खाने में छोटे छोटे पौधें को खाया करते थे. लेकिन कुछ दांतों में लंबे और नुकिलें अवशेषों से यह भी पता चलता है कि ये कीडे मकौडों या छोटे जीवों को भी खया करते होंगे.अवशेषों को देखकर यह पता चलता है कि इनकी मृत्यु तीन से बारह साल के बीच हुई होगी. इन्हें बर्ड हिप्ड डाइनोसॉर कहा जाता है.
‘रॉयल सोसाईटी बी’ अध्ययन के मुख्य लेखक डॉ पाउल बैरेट और नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के जीवाश्म वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘ डाइनोसॉर की नई प्रजाति के बारे में खेज करना हमेशा से ही उत्साहजनक रहा है. लेकिन इस ‘लाक्विंटासॉर’ के जीवाश्म के मिलने के साथ बहुत से रोचक तथ्य डाइनोसॉर के बारे में मिले हैं.
इनके मिलने से इन डाइनोसॉरों के पाये जाने वाले समय और उनका विकास के बारे में काफी जानकारी मिली है.