22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महिला दो बार मरी, वह भी 13 वर्ष बाद

सीतारामपुर: कुल्टी नगरपालिका ने रामनगर (कुल्टी) निवासी चपला बाउरी (दास) का डेथ सर्टिफिकेट दो बार जारी कर उसकी मौत की तिथि में 13 वर्ष का अंतर दिखाने का चमत्कार कर दिखाया है. उसके बड़े बेटे अनिल कुमार दास के मामले में भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन उसमें मौत दो अलग-अलग स्थानों पर दिखायी गयी […]

सीतारामपुर: कुल्टी नगरपालिका ने रामनगर (कुल्टी) निवासी चपला बाउरी (दास) का डेथ सर्टिफिकेट दो बार जारी कर उसकी मौत की तिथि में 13 वर्ष का अंतर दिखाने का चमत्कार कर दिखाया है. उसके बड़े बेटे अनिल कुमार दास के मामले में भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन उसमें मौत दो अलग-अलग स्थानों पर दिखायी गयी है.

दोनों प्रमाण पत्र 12 दिनों के अंतर पर जारी किये गये हैं. मजे की बात है कि इन सर्टिफि केट का उपयोग लाकों रुपये की निकासी के लिए किया गया है. कभी बीएसयूपी तो कभी पेयजल परियोजना को लेकर चर्चा में रहने वाली कुल्टी नगरपालिका के लिए यह नयी बात नहीं है.

दोनों प्रमाण पत्रों में अंतर
रामनगर निवासी बागला बाउरी की पत्नी चपला बाउरी की मौत कुल्टी नगर पालिका द्वारा जारी सर्टिफिकेट के अनुसार दो बार हुई और इस बीच मर कर भी वह 13 वर्ष की जीवित रही. 31 दिसंबर, 1996 में कुल्टी नगरपालिका के रजिस्ट्रार रामेश्वर बनर्जी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र में बताया गया कि चपला की मौत 17 फरवरी, 1996 को हुई. फिर नौ सितंबर, 2010 को नगरपालिका की दूसरी रजिस्ट्रार अर्चना राय द्वारा उसी चपला का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें यह बताया गया कि उसकी मौत 20 सितंबर, 2009 को हुई.

इसी तरह चपला के बड़े पुत्र अनिल की मृत्यु के भी दो प्रमाण पत्र जारी किये गये, जिसमें एक रामेश्वर बनर्जी तथा दूसरी अर्चना राय ने जारी किया है. रामेश्वर बनर्जी द्वारा 19 अगस्त, 2010 को जारी प्रमाण पत्र में अनिल की उम्र 52 वर्ष है और आस्था नर्सिग होम द्वारा सार्टिफिकेट जारी किया गया है एवं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर आठ सौ दिया गया है. दूसरी रजिस्ट्रार अर्चना राय ने भी आठ नवंबर, 2010 को अनिल का मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया है. जिसमें मृतक की उम्र 56 वर्ष और मृत्यु स्थल रामनगर बताया गया है. मौत की पुष्टि रामनगर के पार्षद व स्थानीय निवासियों ने की है. पालिका द्वारा ये प्रमाण पत्र बाद में जारी किये जाने के बावजूद इसका रजिस्ट्रेशन नंबर पहले वाले प्रणाम पत्र से अधिक होने के स्थान पर उससे कम (757) है. जो किसी भी दृष्टि से सही नहीं है.

आश्चर्यचकित है रजिस्ट्रार
कुल्टी नगरपालिका की रजिस्ट्रार अर्चना राय दोनों प्रमाण पत्र देख कर आश्चर्यचकित है. उन्होंने यह स्वीकार किया है कि दोनों ही प्रमाण पत्र में से एक-एक उनके द्वारा जारी किया गया है और उन्होंने सभी कागजातों की जांच करने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया है. मौके पर ही उन्होंने प्रमाण पत्र निर्माण के दौरान दिये गये तत्थों की जांच की, जिसमें उन्हें अनिल कुमार दास के कागजात तो मिले लेकिन पुराना होने के कारण चपला दास के कागजात नहीं मिल पाये. उन्होंने कहा कि सोमवार को रामेश्वर बनर्जी के आने के बाद वह चपला दास के कागजात निकाल कर मामले की जांच करेगी.

नहीं बख्शे जायेंगे दोषी
कुल्टी नगरपालिका के उपाध्यक्ष पुर्णेदु राय उर्फ बच्चु राय ने कहा कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है. सोमवार को वह मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद दोषी पाये जाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. वह स्वयं इस मामले की पूरी जानकारी लेंगे.

गलती नहीं, गंभीर अपराध
फारवर्ड ब्लॉक के पार्षद व पूर्व पालिका अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा ने मामले को गलती नहीं, गंभीर अपराध करार देते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि सोमवार को वह पालिका अध्यक्ष से इसकी न केवल शिकायत करेंगे बल्कि बोर्ड मीटिंग में भी इस मुद्दे को उठायेंगे. पालिका में चलने वाली अनियमितता का यह प्रमाण है.

विकसित करना होगा सिस्टम
माकपा पार्षद प्रियव्रत सरकार उर्फ मीठू सरकार ने कहा कि यह सब सिस्टम में कमी के कारण हो रहा है. जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कंप्यूटर से तैयार होना चाहिए था, ताकि एक ही व्यक्ति की दो प्रमाण पत्र निर्गत होने पर कंप्यूटर बता दे. लेकिन यहां सिस्टम डेवलप करने की किसी को चिंता नहीं है. दो साल पहले एक को-ऑर्डिनेटर आया था, लेकिन उसे न कमरा और न ही कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया और अंत में उसे जाना पड़ा. फिर पिछले चार दिनों से एक को-ऑर्डिनेटर आया हुआ है, दिन भर इधर-उधर करने के बाद शाम को चला जाता है. उसे भी कंप्यूटर या कमरा उपलब्ध कराने की दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं हुई है.

करेंगे जांच की मांग
पौरसभा कर्मचारी यूनियन के सचिव दीपक भट्टाचार्य ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वह पालिका अध्यक्ष के आने के बाद यूनियन की ओर से मामले की पूरी जांच की मांग करेंगे. वहीं पालिका के एक अधिकारी ने बताया कि उन्होंने निजी कार्य से बाहर गये पालिका अध्यक्ष को फोन पर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आने के बाद वह स्वयं मामले की जांच करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें