27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में मिलेगा बेहतर करियर ऑप्शन, इन संस्थानों में लें दाखिला

नयी दिल्ली: भारत जैसे विकासशील देश में निर्माण उद्योग यानी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र है. इस क्षेत्र में कुशल इंजीनियर के साथ-साथ मैनेजमेंट पेशेवरों की बहुत मांग है. आप अगर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो ग्रेजुएशन के बाद एडवांस कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं इससे संबंधित विषयों में पीजी […]

नयी दिल्ली: भारत जैसे विकासशील देश में निर्माण उद्योग यानी कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा कार्यक्षेत्र है. इस क्षेत्र में कुशल इंजीनियर के साथ-साथ मैनेजमेंट पेशेवरों की बहुत मांग है. आप अगर कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में करियर बनाना चाहते हैं, तो ग्रेजुएशन के बाद एडवांस कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं इससे संबंधित विषयों में पीजी कर संभावनाओं से भरे इस क्षेत्र में भविष्य की नींव रख सकते हैं.

पिछले कुछ दशकों में औद्योगिकीकरण और शहरीकरण ने भारत समेत दुनियाभर में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री का बहुत तेजी से विस्तार किया है. इस विस्तार के साथ ही इस क्षेत्र में करियर के मौके लगातार बढ़े हैं. आप अगर कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में करियर बनाने का इरादा रखते हैं या अपने कंस्ट्रक्शन बिजनेस को आगे ले जाना चाहते हैं, तो इससे जुड़े कोर्स में प्रवेश लेकर एक बेहतर कल की ओर कदम बढ़ा सकते हैं.

कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट और संबंधित विषयों में पीजीपी

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (एनआईसीएमएआर) के विभिन्न कैंपस में जून- 2020 से शुरू हो रहे विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश का नोटिफिकेशन आ गया है. कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट एवं इससे संबंधित विषयों में पीजीपी करानेवाले देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो आप 20 नवंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं.

जाने कहां मिलेगा मौका और कैसा होता है कोर्स

दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम- एडवांस कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी एसीएम) एनआईसीएमएआर के पुणे, हैदराबाद (शमीरपेट), गोवा (फर्मागुडी) एवं दिल्ली एनसीआर (बहादुरगढ़) कैंपस में उपलब्ध है. प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी पीईएम) पुणे एवं हैदराबाद कैंपस में संचालित होता है.

पुणे कैंपस से रियल एस्टेट एंड अर्बन इन्फ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट (आरईयूआईएम) एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस, डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (आईएफडीएम), कंटेम्परेरी स्मार्ट सिटी डेवेलपमेंट एंड मैनेजममेंट (सीएससीडीएम) में पीजीपी कर सकते हैं.

एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्राेग्राम- मैनेजमेंट ऑफ फैमिली ओन कंस्ट्रक्शन बिजनेस (एमएफओसीबी) में पीजीपी कोर्स के लिए छात्रों को पुणे कैंपस का रुख करना होगा. क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट और हेल्थ, सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट में पीजीपी का पाठ्यक्रम हैदराबाद कैंपस में उपलब्ध है.

आवेदन के लिए योग्यता

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी सीएससीडीएम में दो वर्षीय पीजीपी के लिए आवदेन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर/ प्लानिंग में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री रखनेवाले अन्य विषयों में दो वर्षीय पीजीपी कोर्स के लिए आवेदन के पात्र हैं.

मैनेजमेंट ऑफ फैमिली ओन कंस्ट्रक्शन बिजनेस में एक वर्षीय पीजीपी के लिए किसी भी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन एवं कंस्ट्रक्शन बिजनेस वाले परिवार से संबंधित होना चाहिए. क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों में इंजीनियरिंग की किसी डिसीप्लीन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

हेल्थ, सेफ्टी एंड एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट में पीजीपी के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में इंजीनिरिंग की किसी भी डिसीप्लीन में बैचलर डिग्री अथवा डिप्लोमा के साथ कम से कम चार वर्ष का कार्यानुभव रखनेवाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

इस कोर्स को करने के लिए ऐसे मिलेगा प्रवेश

एनआईसीएमएआर कॉमन एडमिशन टेस्ट (एनकैट) के माध्यम से प्रवेश मिलेगा. एनआईसीएमएआर कॉमन एडमिशन टेस्ट 150 अंक का होगा, जिसमें क्वांटिटेटिव एवं एनालिटिकल एबिलिटी और वर्बल एवं जनरल एबिलिटी के क्रमश: 60-60 अंक और डाटा इंटरप्रिटेशन के 30 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे.

पर्सनल इंटरव्यू एवं आवेदन की रेटिंग क्रमश: 50-50 अंक की होगी. कैट/ गेट/जीमैट/ सीमैट के स्काेर के आधार पर भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

ऐसे करें आवेदन- एनआईसीएमएआर की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. इस कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें