22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीके सिंह बोले, ‘PoK के लिए ख़ास रणनीति’: पांच बड़ी ख़बरें

<figure> <img alt="वीके सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/BADF/production/_108793874_6d9797a9-9c73-4634-9705-6cb30a0571a3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है.</p><p>जब न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर बिपिन रावत से पूछा तो उन्होंने कहा, &quot;सेना तो हमेशा तैयार रहती है.&quot;</p><p>सेना प्रमुख ने यह […]

<figure> <img alt="वीके सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/BADF/production/_108793874_6d9797a9-9c73-4634-9705-6cb30a0571a3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है.</p><p>जब न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर बिपिन रावत से पूछा तो उन्होंने कहा, &quot;सेना तो हमेशा तैयार रहती है.&quot;</p><p>सेना प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि इस पर फ़ैसला सरकार लेगी.</p><figure> <img alt="जनरल बिपिन रावत" src="https://c.files.bbci.co.uk/1300F/production/_108793877_6c013f46-b2ea-4196-bc8e-75d9557dee36.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PTI</footer> </figure><p>न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबित जनरल बिपिन रावत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार के पास पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के लिए ‘ख़ास रणनीति’ है.</p><p>साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि &quot;ऐसी चीज़ों पर पब्लिक में बातचीत नहीं करते.&quot;</p><h1>पांच ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के लक्ष्य पर मनमोहन के सवाल</h1><figure> <img alt="मनमोहन सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/12457/production/_108793847_2db2bdc3-d2c1-4c95-9511-c4d0f01e77d3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि अगर अर्थव्यवस्था की यही स्थिति रही तो 2024-25 तक देश की अर्थव्यवस्था को पांच अरब डॉलर तक ले जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के पूरे होने की उम्मीद नहीं है.</p><p>मनमोहन सिंह ने अर्थव्यवस्था में चल रही सुस्ती को लेकर चिंता जताई है और कहा है कि ये ख़तरनाक है कि सरकार को अर्थव्यस्था की सुस्ती का अहसास नहीं है. </p><p>मनमोहन सिंह ने कहा कि रियल स्टेट हो या कृषि क्षेत्र हर क्षेत्र में दिख रही गिरावट के कारण अर्थव्यवस्था लगातार नीचे जा रही है. उन्होंने कहा, &quot;अगर यही स्थिति रही तो उम्मीद नज़र नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्थव्यवस्था को पांच हज़ार अरब डॉलर बनाने का लक्ष्य पूरा होगा.&quot;</p><p>साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सरकार ने जो वादे किए थे उन पर काम नहीं हो रहा है और सरकार के पास किसी योजना होने के भी संकेत नहीं है. </p><p>राहुल गांधी ने भी मनमोहन सिंह के इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा है कि सरकार को स्वीकारना चाहिए कि अर्थव्यवस्था को लेकर समस्या है. उन्होंने कहा, &quot;इस वक्त हमें दुष्प्रचार, मंनगढ़ंत खबरों और मूर्खतापूर्ण बातें करने की ज़रूरत नहीं है, भारत को एक ठोस नीति को ज़रूरत है ताकि अर्थव्यवस्था कि स्थिति को ठीक किया सा सके.&quot;</p><h3>सरकार के 100 दिन पूरे होने पर बोले पीएम मोदी</h3><p>सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अंदर चले भी गए हैं.</p><p>नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला किया, &quot;कुछ लोगों ने सोच लिया था कि वो देश के क़ानून और अदालतों से भी ऊपर है, वही लोग आज अदालत में ज़मानत की गुहार लगा रहे हैं.&quot;</p><p>मोदी ने कहा कि &quot;अभी तो ये शुरुआत है अभी पांच साल बाकी हैं. ये तो अभी ट्रेलर है.&quot;</p><p>प्रधानमंत्री ने कहा, &quot;अभी तो बहुत से संकल्प बाकी है, बहुत परिश्रम बाकी है. पहली बार ऐसा हुआ है जब संसद सबसे ज़्यादा समय तक चली है. संसद के कामकाज का श्रेय सभी राजनीतिक दलों और नेताओं को जाता है. सभी देशवासियों और नेताओं को बधाई.&quot;</p><p><strong>इमरान का पाकिस्तान </strong><strong>प्रशासित कश्मीर दौरा</strong></p><p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान शुक्रवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद दौरे पर होंगे.</p><p>उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी कि वो मुज़फ़्फ़राबाद में एक बड़ी रैली करने वाले हैं जिससे वो भारत प्रशासित कश्मीर पर लगी पाबंदियों को लेकर दुनिया को संदेश दे सकें और कश्मीर को दिखा सकें कि पाकिस्तान उनके साथ खड़ा है. </p><p><a href="https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1171620016174915584">https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1171620016174915584</a></p><p>इस सार्वजनिक संबोधन के दौरान इमरान ख़ान कश्मीर के लेकर ‘पॉलिसी स्टेटमेंट’ देंगे’. </p><p>गुरुवार को साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विदेश कार्यालय प्रवक्ता मोहम्मद फ़ैसल ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता के लिए तैयार है लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है.</p><h3>शुक्रवार को DUSU चुनाव नतीजे</h3><p>दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव के नतीजे शुक्रवार को आएंगे.</p><p>हर बार की तरह इस बार भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के पद के लिए एनएसयूआई, एबीवीपी और आइसा के बीच त्रिकोणीय मुक़ाबला है.</p><p>इन पार्टियों के कुल 12 प्रत्याशी अपने भाग्य की आजमाइश कर रहे हैं.</p><p>बीते वर्ष डूसू चुनाव में एबीवीपी ने तीन जबकि एनएसयूआई ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49682303?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पीयूष गोयल के चलते आइंस्टीन-न्यूटन ट्विटर के टॉप ट्रेंड बने</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49681623?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पिटाई के बाद भी क्या बच सकती थी तबरेज़ की जान</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49671835?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">लद्दाख़: भारत-चीन की सेना के बीच धक्का मुक्की, अब आगे क्या</a></li> </ul><p><strong>(</strong><strong>बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">क्लिक कर</a><strong> सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें