सिमडेगा : शहरी क्षेत्र में मुख्य पथ पर गुलजार गली के निकट लगा विद्युत ट्रांसफारमर जलने से गुलजार गली सहित मुख्य पथ पर पिछले तीन दिनों से अंधेरा छाये हुए है. किंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफारमर बदलने को लेकर कोई सुध नहीं ली. पिछले दिनों एक ट्रक के तार में सट जाने के कारण ट्रांसफारमर में आग लग गयी थी जिसे स्थानीय लोगों ने बुझा दिया था.
विभाग द्वारा ट्रांसफारमर को बना दिया गया था किंतु मंगलवार की रात को अचानक ट्रांसफारमर में आग लगा गयी. इस कारण पूरा गुलजार गली अंधेरा में समा गया. बिजली नहीं रहने के कारण गली सहित मुख्य पथ पर निवास करने वाले लोगों को भीषण गरमी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वार्ड पार्षद सुनीता देवी ने बिजली विभाग के अधिकारियों से भीषण गरमी को देखते हुए गुलजार गली के मुहाने पर लगे विद्युत ट्रांसफारमर को तत्काल बदल कर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की मांग की है.