रांची : मारवाड़ी कॉलेज में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए 28 जून तक फॉर्म मिलेंगे. वहीं भरे हुए फॉर्म दो जुलाई को दोपहर दो बजे तक जमा होंगे. कॉलेज में बीसीएम, एफडी, सीएनडी, बायोटेक्नोलॉजी (बीएससी व एमएससी) में मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन होगा, जबकि अन्य विषयों के लिए नौ जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी.
मारवाड़ी कॉलेज ब्वॉयज सेक्शन में यह प्रवेश परीक्षा होगी. दिन के 11 बजे से 12.15 तक आइटी व बीबीए तथा दोपहर 01.15 से 02.30 बजे तक बीसीए व एमसीए की प्रवेश परीक्षा होगी. एमबीए के लिए जीडीपीआइ 10 व 11 जुलाई को दिन के साढ़े 10 बजे से अपराह्न साढ़े चार बजे तक होगी.