आसनसोल: विवेकानंद सरणी स्थित कल्याणपुर हाउसिंग के निकट एचएलजी अस्पताल में प्रसव के लिए भरती हरविंदर कौर (28) की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों व स्थानीय नागरिकों ने जम कर हंगामा किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा समाप्त हुआ.
जानकारी के अनुसार बर्नपुर के पुरनिया तालाब निवासी जसवंत सिंह की पत्नी हरविंदर कौर को तीन जून को प्रसव के लिए उसे एचएलजी अस्पताल में भरती कराया गया. इसके अगले दिन उसने एक शिशु को जन्म दिया. शिशु की हालत नाजुक होने के कारण इलाज के लिए दुर्गापुर के मिशन अस्पताल में भरती कराया गया.
सीजर होने के कारण उसकी शारीरिक हालत बिगड़नी शुरू हो गयी. बुधवार की सुबह पांच बजे स्वास्थ्य काफी बिगड़ जाने पर आइसीयू में भरती कराया गया. वहां साढ़े छह बजे उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि महिला का स्वास्थ्य बिगड़ने पर इसकी सूचना उन्हें नहीं दी गयी.
आइसीयू में भरती कराये जाने की जानकारी से भी उनलोगों को अवगत नहीं कराया गया. नर्स, चिकित्सक और डाग्नोस्टिक रिपोर्ट में भी विभिन्नता है. वे एक मत नहीं है. रक्त चाप की रिपोर्ट लिखने में भी गड़बड़ी हुई है. नर्सिग होम प्रबंधन की लापरवाही के कारण हरविंदर की मौत हुई है. परिजनों व स्थानीय नागरिकों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले पर हस्तक्षेप किया.