30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदूषण नियंत्रण के लिए पेड़ों की अनिवार्यता

आसनसोल: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों ने बुधवार को ट्रैफिक कॉलोनी में पौधा रोपण किया. इसका उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक एसएस गेहलोत ने पौधा लगा कर किया. मौके पर एडीआरएम एके शुक्ला, सीनियर डीपीओ अवधेश कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश दत्त वाजपेयी, सीनियर डीएफएम एस सहाय, सीनियर डीइइ (टीआरडी) विनीत […]

आसनसोल: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आसनसोल रेल मंडल के अधिकारियों ने बुधवार को ट्रैफिक कॉलोनी में पौधा रोपण किया. इसका उदघाटन मंडल रेल प्रबंधक एसएस गेहलोत ने पौधा लगा कर किया. मौके पर एडीआरएम एके शुक्ला, सीनियर डीपीओ अवधेश कुमार, सीनियर डीसीएम राजेश दत्त वाजपेयी, सीनियर डीएफएम एस सहाय, सीनियर डीइइ (टीआरडी) विनीत गुप्ता आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे. डीआरएम श्री गेहलोत ने कहा कि वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिग व मौसम में परिवर्तन से पूरे विश्व को खतरा उत्पन्न हो गया है.

इसे बचाने के लिए वातावरण को प्रदूषित होने से बचाना होगा. वातावरण को प्रदूषण मुक्त करने का सबसे अच्छा साधन वृक्ष है. वृक्ष ही वातावरण में फैले प्रदूषण को नियंत्रित कर सकता है. इसलिए हरेक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए. इससे आने वाली पीढ़ी का कल्याण होगा. इसके बाद नागरिकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से साइकिल रैली निकाली गयी.

डीआरएम श्री गेहलोत ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया. मौके पर एडीआरएम श्री शुक्ला,सीनियर डीपीओ श्री कुमार आदि उपस्थित थे. रैली दोमोहानी, बुधा, डुरांड आदि रेल कॉलोनियों का चक्कर लगाने के बाद आसनसोल स्थित स्काउट के जिला मुख्यालय के सामने पहुंच कर रैली समाप्त हुई.

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नये सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक श्री गेहलोत द्वारा पृथ्वी के गर्म होने एवं मौसम-परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं तथा इनके निदान के बारे में एक ‘पावर प्वाइंट प्रजेन्टेशन’ दिया गया. प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डेविड एटनबरो द्वारा निर्देशित ‘ग्लोबल वार्मिंग एंड क्लाइमेट चेन्ज’ शीर्षक फिल्म के कुछ दृश्य भी दिखाये गये. अवसर पर सभी शाखा अधिकारी, वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें