ब्राज़ील में चल रहे विश्व कप फ़ुटबॉल टूर्नामेंट में फ़्रांस ने नाइजीरिया को 2-0 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया.
फ्रांस की ओर से पहला गोल पॉल पोग्बा ने किया जब उनकी टीम को मिले एक कॉर्नर पर उन्होंने शानदार हेडर करके फ़ुटबॉल को गोल में डाल दिया.
नाइजीरिया के जोसेफ़ योबो ने अपनी टीम पर खुद ही गोल कर दिया.
ब्राज़ील, कोलंबिया, नीदरलैंड्स, कोस्टारिका की टीमें पहले ही क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँच चुकी हैं.
कोशिश
ये पहली बार है कि नाइजीरिया क्वार्टर फ़ाइनल मैच में पहुंचने की कोशिश कर रहा था.
पहले हाफ़ में नाइजीरिया फ़ुटबॉल को फ़्रास के गोल तक पहुंचाने में कामयाब रहा था लेकिन इमैनुएल एमेनिके को ऑफ़साइड करार दे दिया गया.
फ़्रांस ने मैच के दूसरे हाफ़ में लगातार हमले किए गए जिसे नाइजीरिया की ओर से गोलकीपर विंसेट एनयीमा ने शानदार कोशिशें करते हुए बचा लिया.
लेकिन आखिरकार गोलकीपर विंसेंट एनयीमा की ओर उस वक्त गलती हुई जब कार्नर पर हवा में तैरती हुई फ़ुटबॉल को उन्होंने गलती से पोग्बा की धकेल दिया जिसे उन्होंने गोल में डाल दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुकऔर ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)