जमुई : बिहार सरकार के कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को निर्माणाधीन श्री कृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम का जायजा लिया. मौके पर श्री सिंह ने ग्राउंड, पेवेलियन व चहारदीवारी आदि का जायजा लिया और सभी कार्यो को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश डीएम शशिकांत तिवारी को दिया. साथ ही उन्होंने दर्शकों के बैठने हेतु बन रहे पेवेलियन के ऊपर छत बनाने का भी निर्देश दिया.
इसके अलावा श्री सिंह ने स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर लोहे का गेट लगाने व इंडोर स्टेडियम की खिड़कियों में शीशा लगाने व स्टेडियम के चारों ओर चहारदीवारी का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश ताकि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया जा सके.
इंडोर स्टेडियम के चारों ओर फूल लगा हुआ गमला रखने का भी निर्देश दिया. साथ ही पेवेलियन की सभी सीढ़ियों पर टाइल्स लगाने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रमेन्द्र कुमार, संवेदक अशोक सिंह,राजेश कुमार, रजनीश कुमार,धीरेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र सिंह, ललन सिंह समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे.