22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुख देती है आराधना : फादर मार्शल

ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ताराबोगा पंचायत के अंवराबहार धवईटोली में माता मरिया की प्रतिमा स्थापित की गयी . इस अवसर पर विशेष मिस्सा बलिदान का भी आयोजन किया गया. फादर मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि ईश्वर की सच्ची आराधना से ही सुख मिलता है. साथ ही आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है. हमें ईश्वर पर विश्वास कर […]

ठेठइटांगर (सिमडेगा) : ताराबोगा पंचायत के अंवराबहार धवईटोली में माता मरिया की प्रतिमा स्थापित की गयी . इस अवसर पर विशेष मिस्सा बलिदान का भी आयोजन किया गया. फादर मार्शल केरकेट्टा ने कहा कि ईश्वर की सच्ची आराधना से ही सुख मिलता है. साथ ही आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है.

हमें ईश्वर पर विश्वास कर उनके सुसमाचार को सुनना चाहिए. आज भी ईसाई समुदाय नशापान में डूबे हुए हैं जो चिंता का विषय है. नशापान से दूर रह कर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए.

इससे पहले केरकेट्टा ने धर्म विधि के साथ ग्रोटो को आशीष दी तथा माता मरिया की प्रतिमा को स्थापित किया. इसमें उनका सहयोग सलगापोछ पारिस के प्रचारक जुनास इंदवार, धवईपानी मंडली के प्रचारक बेनेदिक केरकेट्टा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक एनोस एक्का का स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया.

श्री एक्का ने कहा कि धार्मिक जागरूकता के साथ रानीतिक जागरूकता भी जरूरी है. धार्मिक जागरूकता से आत्मिक संतुष्टि मिलती है जबकि राजनीतिक जागरूकता से परिवार, समाज एवं राज्य का विकास होता है. उन्होंने शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें.

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मतियस बागे, सानियल सुरीन, असगर खान, ललित समद, बाबू राम, सुरसेन, किशोर डुंगडुंग, देवनिश बा, विलियम किड़ो, लिनुस डुंगडुंग, अंजलुस केरकेट्टा , बालथियुस डुंगडुंग के अलावा काफी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें