27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमेश पर फिर लगा गाना चुराने का इल्जाम

हिमेश रेशमिया एक बार फिर गुस्से में हैं उन पर लगे गाना चोरी करने के इल्ज़ाम की वजह से. संगीतकार ऋषि चंदा ने हिमेश पर उनकी आने वाली फ़िल्म हमशकल्स में ‘कॉलरट्यून’ गाने की धुन चोरी करने का इल्ज़ाम लगाया है. इस बात से नाख़ुश हिमेश अब ऋषि पर मानहानि का केस दर्ज करना चाह […]

हिमेश रेशमिया एक बार फिर गुस्से में हैं उन पर लगे गाना चोरी करने के इल्ज़ाम की वजह से.

संगीतकार ऋषि चंदा ने हिमेश पर उनकी आने वाली फ़िल्म हमशकल्स में ‘कॉलरट्यून’ गाने की धुन चोरी करने का इल्ज़ाम लगाया है.

इस बात से नाख़ुश हिमेश अब ऋषि पर मानहानि का केस दर्ज करना चाह रहे हैं.

ऋषि का कहना है कि हिमेश रेशमिया का गाना बंगला फ़िल्म ‘खोकाबाबू’ के गीत ‘सोनिये तू जानिये ना’ से लिया गया है.

फ़िल्म ‘हमशकल्स’ को वासु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है और इसी गाने के सिलसिले में ऋषि उनसे मिलेंगे जहां वह इन दो गानों की समानताएं उन्हें बताएंगे.

अक्षय कुमार की कबड्डी टीम

अभिनेता अभिषेक बच्चन के बाद अब अक्षय कुमार ने कबड्डी टीम में निवेश किया है.

फ़र्क इतना है कि अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम भारत में ही खेलेगी और अक्षय की कबड्डी टीम वर्ल्ड टूर्नामेंट खेलेगी.

पंजाब के मुख्यमंत्री के पुत्र सुखबीर सिंह बादल के साथ मिलकर अक्षय की ये कबड्डी टीम वर्ल्ड कबड्डी लीग में हिस्सा लेगी.

अभिनेता अक्षय कुमार का ये किसी भी खेल में पहला निवेश है. हालांकि वह कबड्डी विश्व कप से जुड़े रहे हैं.

ग़ौरतलब है कि दूसरे कबड्डी वर्ल्ड कप के अंतिम समारोह और तीसरे वर्ल्ड कप के ओपनिंग समारोह में अक्षय ने परफ़ॉर्म किया था.

कहाँ छुप गए अनिल कपूर?

आजकल फ़िल्म निर्माता-निर्देशक अपनी फ़िल्म के सेट्स पर मोबाइल फ़ोन और कोई भी वीडियो कैमरा लाने की इजाज़त नहीं देते क्योंकि वे नही चाहते हैं कि उनकी फ़िल्म की लुक लीक हो.

Undefined
हिमेश पर फिर लगा गाना चुराने का इल्जाम 2

पर अभिनेता अनिल कपूर तो उनसे भी दो कदम आगे निकले.

आजकल स्पेन में शूटिंग कर रहे अनिल कपूर ज़ोया अख़्तर की फ़िल्म ‘दिल धड़कने दो’ में प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह के पिता बने हैं और अपनी इस लुक को उन्होंने छुपा रखा है.

जहां एक ओर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं, वहीं अनिल ने अपनी इस लुक की एक भी तस्वीर कहीं पोस्ट नहीं की.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें