ब्यूनस आयर्स : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश विश्व इतिहास के अहम दौर में प्रमुख राजनेता थे और भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को लेकर प्रबल आग्रही थे.
सोवियत संघ के विघटन और कुवैत पर इराक के आक्रामण को नाकाम करने के दौरान अमेरिका का नेतृत्व करने वाले देश के 41वें राष्ट्रपति बुश का शुक्रवार को ह्यूस्टन में निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे.
अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति सीनियर जॉर्ज बुश का निधन, सोवियत संघ के विघटन में थी अहम भूमिका
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना में मौजूद मोदी ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के निधन पर शोक जताया. मोदी ने ट्वीट कर कहा, पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश के निधन पर बुश परिवार और अमेरिका के लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.
वह विश्व इतिहास के अहम दौर में प्रमुख नेता थे. उन्होंने कहा, पूर्व राष्ट्रपति एच डब्ल्यू बुश भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को लेकर प्रबल आग्रही थे. उनकी कमी बेहद खलेगी. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.