कंपाला (यूगांडा) : विक्टोरिया झील में एक नौका के डूबने से उस पर सवार कम से कम 44 लोगों की मौत हो गयी है. तंजानिया के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
मवांजा क्षेत्रीय आयुक्त जॉन मोंगेला ने बताया कि नौका डूबने के बाद 37 लोगों को बचा लिया गया.
उन्होंने बताया, ‘‘मैं इस बारे में कयास नहीं लगा सकता कि कितने लोग नौका पर सवार थे। फिलहाल हमारा मुख्य जोर बचाव कार्य पर है. ” इस तरह की नौकाओं पर अक्सर सैकड़ों लोग सवार होते हैं और ये खचाखच भरी होती हैं.
नौका उकारा द्वीप से बुगोलोरा जा रही थी और यह मवांजा के पास डूब गयी.