सिमडेगा : सिमडेगा विधान सभा के विधायक विमला प्रधान ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिला एवं पुरुष वार्ड का भ्रमण कर मरीजों से हाल चाल पूछा. सदर अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
विधायक विमला प्रधान ने विशेष रूप से वज्रपात के चपेट में आ कर घायल हुए मरीजों से भी मिले तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. मालूम हो कि मरोमडेगा स्थित स्कूल में बारिश से बचने का प्रयास कर रहे लोग वज्रपात के चपेट में आ गये थे. इसमें एक की मौत एवं लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये थे.
विधायक को लोगों ने जानकारी दी कि जिस स्कूल में लोग बारिश से बचने के लिए छुपे थे. उक्त स्कूल में तड़ित चालक भी लगा था. किंतु तड़ित चालक ने कोई काम नहीं किया. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि इसकी जांच करायी जायेगी. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर, दीपक पूरी, लक्ष्मण बड़ाइक के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.