सोफिया (बुल्गारिया) : पश्चिमी बुल्गारिया में एक घुमावदार सड़क पर पर्यटक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 16 लोगों की मौत हो गयी. गृह मंत्री अलतीन रादेव नेशनिवारको घटनास्थल पर पहुंचने के बाद यह जानकारी दी.
घटना राजधानी सोफिया से 57 किलोमीटर उत्तर में हुई. रादेव ने कहा, ‘13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन अन्य लोगों ने बाद में दम तोड़ दिया.’
उन्होंने बताया कि घटना में 26 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है. परिवहन अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2001 में निर्मित इस पर्यटक बस में कुल 33 लोग सवार थे.