24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस हैं चालक नहीं, फ्री सेवा की निकल रही हवा

देवघर : श्रावणी मेला में देवघर से बासुकिनाथधाम जाने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन द्वारा फ्री बस सेवा शुरू की गयी है. इस सुविधा को बहाल करने के लिए रांची व धनबाद जिला प्रशासन की ओर से 22 बसों को देवघर भेजा गया है. मगर उनमें से आठ को छोड़ कर शेष […]

देवघर : श्रावणी मेला में देवघर से बासुकिनाथधाम जाने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा पर जिला प्रशासन द्वारा फ्री बस सेवा शुरू की गयी है. इस सुविधा को बहाल करने के लिए रांची व धनबाद जिला प्रशासन की ओर से 22 बसों को देवघर भेजा गया है. मगर उनमें से आठ को छोड़ कर शेष अन्य बसों के चालक सुविधा के अभाव में जिला परिवहन कार्यालय परिसर में बसों को खड़ी कर वापस चले गये हैं. इस कारण कई बसें कार्यालय परिसर में खड़ी है.
इस बीच गुरुवार को दर्जनों की संख्या में कांवरिया डीटीओ कार्यालय पहुंचे, जहां बासुकिनाथाधाम जाने के इंतजार में घंटों खड़े रहे. इस संदर्भ में कांवरिया दिनेश प्रसाद तिवारी, घनश्याम प्रसाद तिवारी, कमल किशोर सिंह, सच्चिदानंद प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, फुलवती देवी, बच्चु राम, बृजेश सिंह, कंचन यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से कांवरियों को सेवा देने के लिए राज्य सरकार ने नि:शुल्क बस चलाने की घोषणा की थी, मगर यहां तो बसों के चलने को लेकर काफी समस्या है, अधिकांश बसें खडी है.
इससे दूसरे अन्य संसाधनों को छोड़कर यहां पहुंचने पर कांवरियों को काफी परेशानी हो रही है. बस पकड़ने के लिए बाबा मंदिर के इलाके से यहां पहुंचने के लिए 50 रुपये का किराया अदा करना पड़ा. मगर परिवहन कार्यालय पहुंचने के बाद कहा जा रहा है कि यहां से केवल नौ बसें ही चलेंगी. शेष बस के चालक नहीं है. बासुकिनाथ जाने वाली बसे आने के बाद ही उन्हें दोबारा बासुकिनाथधाम को भेजा जायेगा. तब तक बस का इंतजार किजिये.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बस चालकों को समुचित सुविधा न देने की वजह से सभी बस छोड़ चले गये. यही वजह है कि मात्र नौ बसें ही चल रही है. कांवरियों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांवरियों की सेवा के लिए रांची से 15 बस तथा धनबाद से सात बस आयी है. मगर अधिकांश को छोड़ कर सभी वापस अपने मुख्यालय चले गये, जबकि बसें खड़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें