फुटबॉल जैसी कार यानी बिल्कुल गोल. चौंक गए न. दरअसल एक इंडोनेशियाई आर्टिस्ट ने पुरानी कार में गजब के संशोधन करके फुटबॉल की तरह दिखने वाली कार तैयार की है.
कार को रिवेंप करके एकदम फुटबॉल की तरह तैयार किया गया है. दरअसल इसमें ऐसी सुविधा है कि जब आपको कार की जरूरत न हो तो इसे फोल्ड करके फुटबॉल की तरह बनाया जा सकता है.
इंडोनेशिया के रहने वाले 50 वर्षीय इचवान नूर ने 1953 मॉडल की फॉक्सवेगन ‘बीटल’ को फोल्ड करने वाली कार के आकार में तैयार किया है.
नूर ने कार को तैयार करने में बीटल के सभी पार्ट्स को इस्तेमाल किया है, लेकिन उन्होंने पार्ट्स को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए कपड़े और एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया है.