आम तौर पर गर्भवती महिलाएं प्रसूति के लिए डॉक्टरों पर भरोसा जताती हैं, लेकिन अमेरिका का एक जोड़ा अपने होने वाले बच्चे की डिलीवरी के लिए डॉल्फिन मछलियों की मदद लेना चाहता है.
उत्तरी कैरोलीना के इस जोड़े ने अपने बच्चे की डिलीवरी के लिए अमेरिका के तटवर्ती शहर हवाई का रुख किया है.
हफिंगटन पोस्ट के अनुसार 29 साल के एडम बैरिंग्टन और उनकी 27 वर्षीय पत्नी हीथर बैरिंग्टन ने शेरलेट ऑब्जर्वर अखबार को बताया, ‘मुझे एंशिएंट सीक्रेट ऑफ़ दी फ्लावर ऑफ लाइफ’ नाम की एक किताब पढ़कर उन्हें यह आइडिया आया कि बच्चे की डिलीवरी में डॉल्फिन की मदद ली जाए.’
बैरिंग्टन दंपती के बच्चे का जन्म जुलाई में होना है, लेकिन दोनों अप्रैल से ही हवाई में है. इस काम में ‘सायरिअस संस्था’ उनकी मदद कर रही है.
यह संस्था दुनिया में डॉल्फिन मछलियों की संख्या बढ़ाने और उनके प्रति प्यार की भावना पैदा करने पर काम करती है. संस्था का मानना है कि ऐसा कर उन्हें मानव संस्कृति का हिस्सा बनाया जा सकता है और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है.
अमेरिका के इस जोड़े की योजना है कि वे कुछ हफ्ते डॉल्फिन के साथ बिताएंगे, ताकि हीथर जानवरों से घिरे एक प्राकृतिक माहौल में बच्चे को जन्म दें.