14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड की गुफा में फंसे खिलाड़ियों में से छठे और सातवें खिलाड़ी को आज दूसरे दिन बाहर निकाला गया

साई : थाईलैंड में बाढ़ के पानी से भरी हुई गुफा में फंसे फुटबाल टीम के किशोरों को बाहर निकालने का काम आज दूसरे दिन फिर शुरू हुआ और आज दो खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया हैौ. कल इस जोखिम भरी गुफा से चार बच्चों को जीवित निकाल लिया गया था. नौ लोग अब भी […]


साई
: थाईलैंड में बाढ़ के पानी से भरी हुई गुफा में फंसे फुटबाल टीम के किशोरों को बाहर निकालने का काम आज दूसरे दिन फिर शुरू हुआ और आज दो खिलाड़ियों को बाहर निकाला गया हैौ. कल इस जोखिम भरी गुफा से चार बच्चों को जीवित निकाल लिया गया था. नौ लोग अब भी गुफा में फंसे हुए हैं. बारिश का अंदेशा इस अभियान को और मुश्किल बना रहा है जो उत्तरी थाईलैंड स्थित इस गुफा में पानी भरने के जोखिम को बढा़ रहा है. हालांकि इस बचाव योजना के रास्ते में कई और मुश्किलें आ सकती हैं. थाईलैंड के लोग इस संकट पर करीब से नजर बनाए हुए हैं और लड़कों एवं उनके 25 वर्षीय कोच की सुरक्षित वापसी की उम्मीद जता रहे हैं.

पानी का स्तर बढ़ जाने के चलते 23 जून को ये सभी थाम लूंग गुफा के भीतर फंस गए थे. घंटों चले इस बचाव अभियान में विशेषज्ञ गोताखोर लड़कों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें गुफा से बाहर निकाल कर लाये. ये सभी लोग गुफा से चार किलोमीटर अंदर फंसे हुए थे जिससे बाहर निकलने के रास्ते बेहद मुश्किल और दुर्गम हैं. बचाव प्रमुख नोरोंगसाक ओस्तानाकोर्न ने रविवार को कहा कि टीम के चार लोग ‘ सुरक्षित ‘ हैं लेकिन उनकी स्थिति या पहचान के बारे में बहुत कम जानकारी दी.

उन्होंने कहा था कि बचाव कार्य सोमवार की सुबह शुरू किए जा सकते हैं. प्रधानमंत्री प्रयुत चान – ओ – ता के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक सोमवार शाम वह गुफा स्थल पर आने वाले हैं. इतनी कम जानकारी मिलने के चलते परिजन अपने बेटों से मिलने को लेकर अब भी बेचैन हैं. थाई नेवी सील के एक गोताखोर की मौत ने पेशेवरों को इस बात का संकेत दे दिया है कि यह काम कितना मुश्किल है.

BJP को सताने लगा हार का डर! 2019 में सुषमा, उमा, मुरली मनोहर, कड़िया मुंडा समेत 150 सांसदों के कटेंगे टिकट

मुन्ना बजरंगी के डॉन बनने की पूरी कहानी, बीजेपी नेता को मारी थी 100 गोलियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें