मीडिया की गाड़ी में तोड़फोड़, बूथों पर नहीं दिखी मतदाताओं की भीड़
हावड़ा : छिटपुट घटनाओं को छोड़ रविवार को हावड़ा लोकसभा सीट का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. हालांकि वाम मोरचा और कांग्रेस ने मतदान में धांधली का आरोप लगाया है. उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस, वाम मोरचा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.
सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान:
रविवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ. शुरू में मतदान धीमा रहा. उत्तर हावड़ा के बेलूड़ और पांचला में कुछ बूथों पर इवीएम में तकनीकी दिक्कतों से मतदाताओं को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. नयी मशीन लगा कर मतदान शुरू हुआ.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत और शाम चार बजे तक 55 प्रतिशत मतदान हुआ. दक्षिण हावड़ा से लेकर उत्तर हावड़ा तक कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ नहीं देखी. दोपहर दो बजे भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही. विपक्षी दलों ने इसे तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का आतंक बताया है.
कहा गड़बड़ी हुई
सुबह 10.30 बजे मध्य हावड़ा के टिकियापाड़ा के समीप बूथ संख्या 44-48 के पास वाममोरचा और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प होने से लगभग 15 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. झड़प की खबर मिलते ही अर्धसैनिक बल के जवान और राज्य पुलिस मौके पर पहुंची. स्थिति को काबू में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया गया.
सांकराइल के सिउली पाड़ा में बूथ संख्या 115 के पास एक निजी टीवी चैनल की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. चैनल के कैमरामैन तथा रिपोर्टर को भी पीटा गया. मारपीट करने का आरोप तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों पर है.
वाम मोरचा का आरोप
वाममोरचा के प्रत्याशी श्रीदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि उत्तर हावड़ा तथा बाली विधानसभा अंतर्गत कई बूथों पर वाममोरचा के एजेंट को खदेड़ दिया गया है.
वामो प्रत्याशी ने फिर से उपचुनाव कराने की मांग करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है.
आरोप बेबुनियाद: तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी प्रसून बनर्जी ने इन सभी आरोपों को दरकिनार करते हुए कहा कि सभी बूथों पर शांति पूर्ण ढंग से मतदान हुआ है. किसी भी बूथ से गड़बड़ी व झड़प की खबर नहीं है.
हाईटेक रैंगिग: कांग्रेस प्रत्याशी सनातन मुखर्जी ने इस चुनाव को हाइटेक रैंगिग कहते हुए कहा कि हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरी तरह से यह हाइटेक रैंगिंग हुआ है. मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने जब ऑबजर्बर को घटना की जानकारी देने के लिए फोन किया, ऑबजर्बर ने फोन नहीं उठाया.