छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला
रायपुर/हावड़ा : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगा कर हमला कर दिया है, जिसमें सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट शौनक दास शहीद हो गये और एक जवान घायल है. शौनक हावड़ा जिले के बेटरा थाना अंतर्गत कदमतला के रहनेवाले थे.
छत्तीसगढ़ में नक्सल मामलों के एडीजी आरके विज ने बताया कि धमतरी जिले के बराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी गांव के जंगल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल पर घात लगा कर हमला कर दिया, जिसमें सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट शौनक दास शहीद हो गये. विज ने बताया कि पुलिस को ओड़िशा के सीमावर्ती क्षेत्र खल्लारी में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी.
सूचना के बाद सुरक्षा बलों को रवाना किया गया था. पुलिस दल जब जंगल में पहुंचा, तो नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगा कर हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गये. वहीं घटनास्थल पर अतिरिक्त बल पहुंच गया और अधिकारी के शव को वहां से बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, हावड़ा के कदमतला के आनंद दत्ता लेन के रहने वाले शौनक दास हाल में घर आये थे. वह पत्नी और बच्चों के साथ डय़ूटी पर छत्तीसगढ़ लौटे थे. उनके शहीद होने की सूचना पर कृषि विपणन मंत्री अरूप राय देर शाम शौनक के घर पहुंचे. वह शहीद के भाई सौरभ दास से मिले.
राय ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के शव और उसके परिवार को हावड़ा लाने की व्यवस्था करेगी. घटना को लेकर पूरा इलाका सदमे में है. तृणमूल कांग्रेस महासचिव मुकुल राय ने शोकाकुल परिवार को फोन कर सांत्वना दी.