दुर्गापुर : दुर्गापुर के लावदोहा थाना क्षेत्र स्थित लस्करबांध इलाके में पंचायत चुनाव के मद्देनजर माकपा व तृणमूल समर्थकों चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.
शुक्रवार की संध्या तृणमूल समर्थकों ने माकपा उम्मीदवार एस मंडल के घर हमला बोल दिया. तृणमूल समर्थकों द्वारा श्री मंडल के माता-पिता के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के विरोध में माकपा समर्थकों की ओर से भी तृणमूल समर्थकों पर हमला किया गया.
इस कारण से दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच जम कर झड़प हुई. जिसमें दोनों पक्ष से तीन महिला समेत 10 लोग घायल हो हुए, जिन्हें इलाज के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना में घायल हुए 10 लोगों में से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार होने वालों में चार माकपा समर्थक हैं, जिनका नाम देवब्रत मंडल, श्रीमान मंडल, दिलीप मंडल एवं सुदर्शन मंडल है. वहीं तृणमूल के तीन समर्थक विश्वजीत दास, निखिल घोष एवं कमलोकांत मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है.
इन सभी का इलाज जारी है. इसके साथ ही माकपा के तीन महिला समर्थक ए सरकार, ज्योत्सना रानी मंडल एवं श्यामली बैरागी भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है, उनलोगों को भी महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के संदर्भ में स्थानीय पंचायत प्रधान व माकपा नेता चंदन चक्रवर्ती ने बताया कि सुमंत मंडल शुक्रवार को पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन करके घर पहुंचा तो तृणमूल समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया.
घटना का विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू दी. वहीं तृणमूल नेता सुजीत मुखर्जी ने कहा कि माकपा समर्थकों ने पहले मारपीट की शुरुआत की. लावदोहा थाना में दोनों पक्षों की ओर से 30 से अधिक लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. इलाके में उत्तेजना को देखते हुए विशाल पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
घटना के संदर्भ में लावदोहा पुलिस ने बताया कि सात लोगों की गिरफ्तार किया गया है. स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. उपद्रव करनेवालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.