नै पी ताव : म्यांमार की संसद ने आंग सान सू की के करीबी सहयोगी विन मिंत को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया. इसके साथ देश के शीर्ष स्तरीय नीति-निर्धारण की प्रक्रिया पर उनकी मजबूत पकड़ बरकरार है. पूर्व राष्ट्रपति ह्तिन क्याव ने आराम की जरूरत बताते हुए पिछले हफ्ते एकाएक पद छोड़ दिया था. इसके बाद 66 साल के विन मिंत को पद के लिए चुना गया.
#Myanmar #Parliament speaker officially announced that Win Myint is the winner of 3 candidates and is the new #President pic.twitter.com/qKpCcdydzr
— May Wong (@MayWongCNA) March 28, 2018
सेना द्वारा तैयारकियेगये संविधान के तहत सू की के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर रोक लगी है, क्योंकि उन्होंने एक विदेशी से शादी की है. उनके दो बेटे हैं, जो ब्रिटेन के नागरिक हैं. वह वर्ष 2015 में अपनी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद से स्टेट काउंसलर हैं और घोषणा कर चुकी हैं कि वे राष्ट्रपति से ‘ऊपर रहते हुए’ काम करेंगी.
I congratulate H.E. U Win Myint on his election as the President of the Republic of the Union of #Myanmar. We @UN remain committed to continue to provide support to Myanmar’s #peace, democratic and economic transitions, in line with international principles and best practices.
— Knut Ostby (@knutostby) March 28, 2018
बहरहाल, उनके पद की कोई आधिकारिक संवैधानिक भूमिका नहीं है. इससे सू की के लिए अपनी किसी करीबी को राष्ट्रपति बनाना जरूरी है, ताकि वह अप्रत्यक्ष रूप से सहजतापूर्वक देश पर शासन कर सकें. संसद के अध्यक्ष मान विन खाइंग थान ने कहा, ‘मैं घोषणा करताहूं कि बहुमत पाने वाले यू (आदरसूचक) विन मिंत को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाता है.’