27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सू की के करीबी सहयोगी विन मिंत म्यांमार के राष्ट्रपति बने

नै पी ताव : म्यांमार की संसद ने आंग सान सू की के करीबी सहयोगी विन मिंत को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया. इसके साथ देश के शीर्ष स्तरीय नीति-निर्धारण की प्रक्रिया पर उनकी मजबूत पकड़ बरकरार है. पूर्व राष्ट्रपति ह्तिन क्याव ने आराम की जरूरत बताते हुए पिछले हफ्ते एकाएक पद छोड़ दिया […]

नै पी ताव : म्यांमार की संसद ने आंग सान सू की के करीबी सहयोगी विन मिंत को देश का नया राष्ट्रपति निर्वाचित किया. इसके साथ देश के शीर्ष स्तरीय नीति-निर्धारण की प्रक्रिया पर उनकी मजबूत पकड़ बरकरार है. पूर्व राष्ट्रपति ह्तिन क्याव ने आराम की जरूरत बताते हुए पिछले हफ्ते एकाएक पद छोड़ दिया था. इसके बाद 66 साल के विन मिंत को पद के लिए चुना गया.

सेना द्वारा तैयारकियेगये संविधान के तहत सू की के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित होने पर रोक लगी है, क्योंकि उन्होंने एक विदेशी से शादी की है. उनके दो बेटे हैं, जो ब्रिटेन के नागरिक हैं. वह वर्ष 2015 में अपनी पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद से स्टेट काउंसलर हैं और घोषणा कर चुकी हैं कि वे राष्ट्रपति से ‘ऊपर रहते हुए’ काम करेंगी.

बहरहाल, उनके पद की कोई आधिकारिक संवैधानिक भूमिका नहीं है. इससे सू की के लिए अपनी किसी करीबी को राष्ट्रपति बनाना जरूरी है, ताकि वह अप्रत्यक्ष रूप से सहजतापूर्वक देश पर शासन कर सकें. संसद के अध्यक्ष मान विन खाइंग थान ने कहा, ‘मैं घोषणा करताहूं कि बहुमत पाने वाले यू (आदरसूचक) विन मिंत को देश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया जाता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें