वर्दमान (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गयी.
जिला पुलिस अधीक्षक सैयद मोहम्मद हुसैन मिर्जा ने बताया कि कल रात में गंगपुर इलाके में आलिया गांव में अपने घर में बिजली के तार के चपेट में आ जाने से तीनों की मौत हो गयी.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीपति सरकार (32), उनकी पत्नी संकारी (25) और प्रासिद (13 ) के रुप में हुई है.