फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों कीअपनेसे 24 साल बड़ी महिला के प्रेम में पड़ने की लव स्टोरी दिलचस्पहै. यह वाकयाएक हद तक राजकपूर की फिल्म मेरानाम जोकर कीयाद ताजा कराता है, जिसमें ऋषि कपूर अपने स्कूल के दिनों में अपनी टीचर सिमी ग्रेवाल के आकर्षण में पड़ जाते हैं. हालांकि उस फिल्म में ऋषि और सिमी बिछड़ जाते हैं, लेकिन, मैक्रों अपने रियल लाइफ में ऐसी कोई चूक नहीं करते हैं और वे अपनी टीचर ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स से 2007 में शादी कर ही माने. आज की तारीख में मैक्रों की उम्र 40 साल व उनकी पत्नी ब्रिगिट की उम्र 64 साल है और दोनों पिछले 11 साल से सुखद दांपत्य जीवन गुजार रहे हैं.
ब्रिगिट उस स्कूल में ड्रामा टीचर थीं, जहां मैक्रों हाइस्कूल की पढ़ाई करते थे. 16 साल की उम्र में मैक्रों का दिल अपनी40 साल की टीचर ब्रिगिट पर आ गया. उन्होंने 17 साल की उम्र में अपनी टीचर को प्रपोज भी कर दिया. मैक्रों के परिवार को यह जानकारी मिलने के बाद वहां खलबली मच गयी. उनके परिवार के लोगों ने उन्हें अपने टीचर से दूर रहने को कहा लेकिन वे नहीं माने. ब्रिगिट उन दिनों एक थियेटर क्लब भी चलाती थीं और वहां मैक्रों एक उभरते हुए कलाकार के रूप में काम करते थे.
फ्रेंच भाषा में लिखी गयी किताब ए यंग मैन सो परफेक्ट में मैक्रों व ब्रिगिट की लव स्टोरी का जिक्र किया गया है. मैक्रों की लव स्टोरी 14 साल चली, जिसके बाद 30 साल की उम्र में उन्होंने शादी की. इस दौरान मैक्रों ने अलग-अलग उच्च शिक्षण संस्थानों में डिग्री भी ली. जिस समय युवा मैक्रों ने अपनी टीचर को प्रपोज किया था, उस समय ब्रिगिट को तीन बच्चे थे. उनकी पहली शादी बैंकर आंद्रे लुईस से हुई थी. ब्रिगिट के बच्चों की भी शादी हो गयी है और उनके नाती-पोते हैं, जो सब मिलकर मैक्रों का परिवार बनाते हैं.
मैक्रों भारत दौरे के दौरान प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी सहित मिर्जापुर जाएंगे. वे बनारस के घाट भी देखेंगे और काशी हिंदू विश्वविद्यालय भी जाएंगे. वे बोट की भी सवारी करेंगे और इस दौरान उनका प्यार और उनकी पत्नी ब्रिगिट भी मौजूद रहेंगी.