24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस दृष्टिबाधित शख़्स ने यूं फ़ोन को बना लिया अपनी आंख

वह साल 2010 की बात थी जब रॉब लॉन्ग ब्रिटिश सैनिक के तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में तैनात में थे, इसी दौरान एक बम धमाके में उनकी आंखों की रौशनी चली गई. उस समय उनकी उम्र महज़ 23 साल थी. उस धमाके की चपेट में आने से रॉब की आंखों की रौशनी पूरी तरह खत्म हो […]

वह साल 2010 की बात थी जब रॉब लॉन्ग ब्रिटिश सैनिक के तौर पर अफ़ग़ानिस्तान में तैनात में थे, इसी दौरान एक बम धमाके में उनकी आंखों की रौशनी चली गई. उस समय उनकी उम्र महज़ 23 साल थी.

उस धमाके की चपेट में आने से रॉब की आंखों की रौशनी पूरी तरह खत्म हो गई. हालांकि अब उन्होंने एक नकली आंख लगवाई है लेकिन इससे वह देख नहीं सकते.

जवानी में आंखों की रौशनी चले जाने के बाद भी रॉब ने हिम्मत नहीं हारी और दुनिया देखने का एक नायाब तरीका खोज निकाला. उन्होंने इसके लिए अपने फोन का सहारा लिया.

https://twitter.com/_Red_Long/status/945763699184357376

ट्विटर पर लोगों से मांगा सुझाव

रॉब ने ट्विटर पर लोगों से सुझाव मांगा कि अंधे लोग ट्विटर को किस तरह उपयोग में ला सकते हैं. उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी. ज़ल्दी ही उनका ट्वीट वायरल हो गया.

रॉब कहते हैं, ‘अगर आप कोई तस्वीर ट्वीट कर रहे हैं तो 10 सेकेंड और लेकर उस तस्वीर के बारे में कुछ लिख भी दीजिए, ऐसा करने से आपकी ऑडियंस की पहुंच बहुत ज़्यादा बढ़ जाएगी.’

वह आगे कहते हैं, ‘सिर्फ़ कुछ शब्द जोड़ने से मेरे जैसे लोगों को लगता है कि हम भी उस तस्वीर को देख सकते हैं, उस पर बात कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं.’

https://twitter.com/_Red_Long/status/948577112860086272/photo/1

ऐप की मदद से बनाते हैं खाना

रॉब ने अपने फोन में ऐसे ऐप इंस्टॉल किए हैं जिनमें आवाज़ के आधार पर वह तस्वीरें खींच सकते हैं. वह बताते हैं, ‘जब मैं खाना बना रहा होता हूं तो कई तरह के मसाले इस्तेमाल करता हूं. मसालों की बोतलें लगभग एक समान आकार की होती हैं.’

‘तब मैं एक ऐप की मदद से बोतल की तस्वीर खींच लेता हूं, तस्वीर खींचने के बाद उसके लेबल पर जो लिखा होता है, वह मुझे ऑडियो में सुना देता है. इस तरह मैं अकेले खाना बना लेता हूं.’

‘इससे मेरा काम काफ़ी आसान हुआ है मैं बाकी चीज़ों पर भी ध्यान दे पा रहा हूं.’

https://www.instagram.com/p/BbhrLgdjfXY/

रॉब के वायरल ट्वीट के जवाब में कुई लोगों ने ऑडियो भी अपलोड किए, ताकि वह उन्हें सुन सकें. कई लोगों ने जब अपने पालतू जानवरों की तस्वीरें ट्वीट कीं तो उनके साथ ऑडियो में उन तस्वीरों के बारे में भी बताया.

इस तरह की प्रतिक्रिया पाकर रॉब बेहद उत्साहित हो गए. वह कहते हैं, ‘मैं लोगों के जवाब पाकर बेहद खुश हो गया.’

वह कहते हैं, ‘ट्विटर पर इस सहयोग से यह तो साबित हो गया कि दुनिया में बहुत से लोग हैं जो छोटे-छोटे प्रयासों के ज़रिए कई लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं.’

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें