आसनसोल: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने अपने अधीनस्थ संचालित स्कूलों को पुस्तक रखने के लिए गाइड लाइन जारी की है. गाइड लाइन में दिये निर्देशों के मुताबिक ही स्कूलों को पहली से आठवीं कक्षा की पुस्तक रखने को कहा गया है.
बोर्ड के अनुसार स्कूलों में सिलेबस या गाइड लाइन के मुताबिक ही इन कक्षाओं की पुस्तकें रखी जाये, जो एनसीइआरटी द्वारा जारी की गयी हैं. पुस्तकों के चयन से पहले इन निर्देशों को पालन अनिवार्य किया जाना है.
बोर्ड ने यह भी कहा है कि मिली सूचना के अनुसार कुछ स्कूलों ने इन निर्देशों की अवहेलना भी की है. जबकि पहली से आठवीं कक्षा तक हर हाल में निर्देशों को मानना है. बोर्ड ने हर कक्षा के प्रत्येक विषय पर ऐसी पुस्तकों को स्कूल लाइब्रेरी में रखने को भी कहा है.