24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोटला टेस्ट के पहले दिन की पांच ख़ास बातें

भारत और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में शनिवार से तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक मुरली विजय और विराट कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने 371/4 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. विराट कोहली 156 रन और रोहित शर्मा 6 रन […]

भारत और श्रीलंका के बीच नई दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान में शनिवार से तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया.

पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक मुरली विजय और विराट कोहली के शतकों की बदौलत भारत ने 371/4 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. विराट कोहली 156 रन और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया. भारत को 42 रन के कुल योग पर शिखर धवन(23) के रूप में पहला झटका लगा.

उसके बाद पुजारा भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. 78 रन पर दो विकेट गिरने के बाद मुरली विजय और विराट कोहली ने टीम इंडिया के स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 283 रनों की साझेदारी की.

दिन के अंतिम ओवरों में मुरली विजय 155 रन बनाकर आउट हुए, वहीं अजिंक्य रहाणे का खराब फॉर्म दिल्ली में भी जारी रहा और वे महज़ 1 रन बना सके.

पहले दिन की बड़ी बातें

  • मुरली विजय ने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक लगाया. उनके टेस्ट करियर का यह 11वां शतक है. वहीं सिरीज़ में अपना लगातार तीसरा शतक लगाते हुए विराट कोहली ने करियर का 20वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है.
  • कोहली ने अपनी 105वीं पारी में 20वां शतक जड़ा है. इतनी कम पारियों में 20 शतक लगाने के मामले में वे दुनिया के पांचवें बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे आगे डॉन ब्रैडमेन (55 पारियां), सुनील गावस्कर (93 पारियां), मैथ्यू हैडन (95 पारियां) और स्टीव स्मिथ (99 पारियां) हैं. ये घरेलू मैदान पर विराट कोहली का पहला टेस्ट शतक है.
  • विराट कोहली ने टेस्ट करियर में 5 हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. इस मुकाम को हासिल करने वाले कोहली 11वें भारतीय बल्लेबाज़ हैं. अपनी पारी में 25 रन बनाते ही विराट 5000 रन के क्लब में शामिल हो गए, उन्होंने 105वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में कोहली चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे सुनील गावसकर (95 पारी), वीरेंद्र सहवाग (99 पारी) और सचिन तेंडुलकर (103 पारी) हैं.
  • दिलरुवन परेरा ने शिखर धवन के रूप में अपने टेस्ट करियर का 100वां विकेट हासिल किया. उन्होंने अपने 25वें टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ है. वे श्रीलंका की तरफ से सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले मुथैया मुरलीधरन ने 27 मैचों में यह मुकाम हासिल किया था. श्रीलंका की तरफ से अभी तक 6 गेंदबाज़ों ने यह उपलब्धि हासिल की है.
  • भारत ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले अपने पिछले 12 मुकाबलों में से 11 मैच जीते हैं और कोई मैच नहीं गवांया है. अंतिम बार साल 1987 में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों दिल्ली में हार झेलनी पड़ी थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें