रेलपार(आसनसोल): आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीरी मोहल्ला स्थित रेड़ी बागान में नवविवाहिता तराना खातून (18) की मौत के बाद उसके मायके धनबाद के भूली स्थित मोहलीडीह से परिजन बुधवार को यहां पहुंचे.
उनलोगों को निकाह के समय दिये गये कई सामान सुपुर्द कर दिये गये. मालूम हो कि मंगलवार सुबह तराना खातून का लटकता शव पाये जाने से आक्रोशित नागरिकों ने पति समेत ससुराल के कई सदस्यों की पिटाई कर घर में तोड़ फोड़ कर दी थी. स्थिति नियंत्रण करने में पुलिस व पब्लिक के बीच झड़प हुई थी.