दिवाली के मौक़े पर देश के अलग-अलग हिस्से में क्या चल रहा है, उसकी कुछ झलकियां हम आपके लिए लेकर आए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली जम्मू-कश्मीर की गुरेज़ घाटी में सेना और सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ मनाई. सेनाध्यक्ष बिपिन रावत भी उनके साथ थे. प्रधानमंत्री ने जवानों को मिठाई खिलाई और उनसे बातचीत की.
भारतीय प्रधानमंत्री ने वहां तक़रीबन दो घंटे बिताए.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने अंडमान और निकोबार में जवानों के साथ दिवाली मनाई.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिवाली के मौक़े पर राष्ट्रपति भवन में लोगों से मुलाक़ात की.
अमृतसर की वाघा सीमा पर भी दिवाली मनाई गई. सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स के साथ मिठाई बांटी और प्यार और भाईचारे का संदेश दिया.
इससे पहले दिवाली की पूर्व संध्या पर भी देश की कुछ मशहूर जगहों को दुल्हन की तरह सजाया गया.
जगमगाती रोशनी ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की ख़ूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
दिल्ली की हज़रत निज़ामुद्दीन दरगाह को भी दिवाली के मौक़े पर ख़ास तौर से सजाया गया. लोगों ने दरगाह में दिये जलाए.
वहीं अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 2 लाख दिये जलाए गए.
गुजरात के अक्षरधाम मंदिर को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)