27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुश्किल में कांग्रेस के बड़े नेता

* नमो के सहारे भाजपा की हो सकती है नैया पार * कांग्रेस में नतीजों से पहले ही खलबली लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान के बाद अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास जमीनी रिपोर्ट आने लगी है. पार्टी महासचिवों को मिल रहे फीडबैक के अनुसार, कांग्रेस के कई बड़े उम्मीदवारों के खिलाफ […]

* नमो के सहारे भाजपा की हो सकती है नैया पार

* कांग्रेस में नतीजों से पहले ही खलबली

लोकसभा चुनाव के तीन चरणों के मतदान के बाद अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पास जमीनी रिपोर्ट आने लगी है. पार्टी महासचिवों को मिल रहे फीडबैक के अनुसार, कांग्रेस के कई बड़े उम्मीदवारों के खिलाफ नकारात्मक रिपोर्ट है. उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में पार्टी के कई नामी उम्मीदवार भाजपा के सामने कमजोर पड़ रहे हैं.

वहीं, भाजपा के कई नेता कमजोर उम्मीदवार होने के बावजूद पार्टी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वजह से वे कांग्रेस उम्मीदवारों को परेशान कर रहे हैं. कांग्रेस के कई महासचिव यह भी बता रहे हैं कि भाजपा के कई बड़े उम्मीदवार, जो हारने की स्थिति में थे, अब मोदी की वजह से चुनावी मुकाबले में बढ़त की स्थिति में आ गये हैं.

* मोदी के नारे का असर

कांग्रेस महासचिवों को जमीनी स्तर से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों में नरेंद्र मोदी का 24 घंटे बिजली देने का वायदा सबसे ज्यादा असर कर रहा है. पार्टी के एक महासचिव ने बताया कि शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार कृष्णा राज को पिछले विधानसभा चुनाव में सिर्फ 11 हजार वोट मिले थे. मगर मोदी के प्रचार अभियान के चलते वह कांग्रेस उम्मीदवार चेत राम के लिए परेशानी का सबब बन गयी हैं. उम्मीदवार ने हाइकमान को शिकायत दर्ज करायी है कि राहुल गांधी की रैली उनके यहां नहीं होने के चलते उनकी स्थिति कमजोर पड़ती जा रही है. पीलीभीत से मेनका गांधी के खिलाफ काफी विरोध है. मगर मोदी के असर के चलते उनकी नैया भी पार हो सकती है.

* ये नेता भी हैं फंसे

सुल्तानपुर में वरुण गांधी भले मोदी का प्रचार में कम उल्लेख कर रहे हों, मगर कांग्रेस की अंदरूनी रिपोर्ट में यहां भी मोदी का फैक्टर है. लखनऊ में रीता बहुगुणा जोशी भी मुश्किल में घिर गयी हैं. पार्टी की रिपोर्ट है कि सपा की ओर से अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारे जाने के बाद बहुगुणा की मुश्किलें ज्यादा बढ़ गयी हैं. इसी तरह उत्तराखंड में हरिद्वार, टिहरी और गढ़वाल की सीट से पार्टी को नकारात्मक रिपोर्ट मिली है. हरिद्वार से मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत और टिहरी से विजय बहुगुणा उम्मीदवार हैं.

उधर, पंजाब में आनंदपुर साहिब से अंबिका सोनी और गुरुदासपुर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा के भी चुनावी मुश्किलों में फंसे होने की रिपोर्ट मिल रही है. अमृतसर में तो अरुण जेटली के मुकाबले कैप्टन अमरिंदर सिंह दूर-दूर तक नहीं हैं. यही हाल राजस्थान का भी है. सीपी जोशी, सचिन पायलट, ज्योति मिर्धा, नमोनारायण मीणा और गिरिजा व्यास को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है, तो छत्तीसगढ़ से महासमुंद से अजित जोगी भी संकट में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें