हुगली : हुगली के बंडेल के पाकुरतला इलाके में पास के शनिवार शाम एक मैदान में बम फटने से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके नाम राहुल (13), प्रेम (6) व रोहन पासवान (7) बताये जा रहे हैं. राहुल व प्रेम रिश्ते में सगे भाई हैं.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम तकरीबन चार बजे ये तीनों बच्चे पास के एक मैदान में खेल रहे थे और वे वहां रखे गये बम के गोले को प्लास्टिक का गेंद समझ कर खेलने लगे. तभी एकाएक धमाके के साथ बम फट गया, जिससे तीनों बुरी तरह जख्मी हो गये.
उन्हें चुंचुड़ा के इमामबाड़ा अस्पताल में भरती कराया गया है. घायलों में राहुल की हालत काफी नाजुक है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.