हावड़ा : जेबीपुर थाना अंतर्गत दक्षिण नस्करपुर गांव में चुल्लू पीने से दो की मौत हो गयी जबकि एक की हालत गंभीर बतायी गयी है. मृतकों के नाम मथुरा दास (65) और वासुदेव दास (45) बताये गये हैं, जबकि अस्पताल में भरती व्यक्ति का नाम भजहरि दास है. घटना शुक्रवार रात की है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक व्यक्ति फरार बताया गया है. आरोप है कि उसने ही चुल्लू मुहैया कराया था. आरोपी इलाके में बन रहे एक फाउंड्री पार्क का सुरक्षा गार्ड है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार मथुरा, वासुदेव और भजहरि शुक्रवार रात को फाउंड्री पार्क के सुरक्षा गार्ड से मिलने गये थे. वहीं सुरक्षा गार्ड ने तीनों को चुल्लू पिलायी. चुल्लू पीते ही तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी. तीनों वहीं उल्टी करने लगे. यह देखकर सुरक्षा-गार्ड वहां से भाग निकला. तबीयत बिगड़ने की खबर ग्रामीणों को मिली. तीनों को फौरन गाबेड़िया ग्रामीण अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां इलाज के दौरान मथुरा और वासुदेव की मौत हो गयी. भजहरि की हालत अब भी नाजुक है.
घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. गौरतलब है कि दिसंबर 2011 में भी जहरीली देशी शराब पीने से दक्षिण 24 परगना जिले के संग्रामपुर में करीब 170 लोगों की मौत हो गयी थी.