दोनों वेडिंग फ़ोटोशूट करा रहे थे. सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा था.
दोनों अलग-अलग पोज़ दे रहे थे, लेकिन तभी कुछ ऐसा हो गया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.
क्लेटन और ब्रिटनी कुक कैंब्रिज के एक पार्क में फ़ोटोशूट करा रहे थे, तभी दूल्हे की नज़र पास की नदी में डूबते एक बच्चे पर पड़ी.
जैसे ही उनकी नज़र लड़के पर पड़ी उन्होंने बिना अपने सूट की परवाह किए, नदी में छलांग लगा दी. उसके बाद वो बच्चे को पकड़कर नदी के किनारे पर ले आए.
मौका ऐसा था कि उस समय कैमरामैन वहीं मौजूद था और उसने इस पूरे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बच्चे को बचाने की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
शादी वाले गेम से चर्चा में आई पाकिस्तानी लड़की
क्लेटन ने बीबीसी को बताया, ”कुछ मिनटों से ये बच्चे हमें फ़ॉलो कर रहे थे और मैंने उन पर नज़र रखी हुई थी क्योंकि वे नदी के किनारे खड़े थे.’
वो कहते हैं, ”जिस समय ब्रिटनी अपने सोलो शॉट दे रही थी तब मेरा ध्यान उन बच्चों पर गया. मैंने देखा कि सिर्फ़ दो बच्चे ही चट्टान के किनारे पर खड़े हैं. मैंने देखा कि एक बच्चा नदी में अपना सिर ऊपर रखने के लिए जद्दोजहद कर रहा था. उसे देखते ही मैं पानी में कूद गया. मैं उसे पकड़कर बाहर ले आया.”
क्लेटन की पत्नी ब्रिटनी ने बताया, ”पहले तो मुझे लगा कि वो मज़ाक में पानी में कूद गए हैं और वो जोक कर रहे हैं.’
इस सारे घटनाक्रम को अपने कैमरे में कैद करने वाले फ़ोटोग्राफ़र डैरेन हाट ने बीबीसी को बताया, ”मैं जब पीछे मुड़ा तो वो बच्चे को लेकर किनारे पर आ गए थे.”
बच्चे की हालत सही है. ब्रिटनी कुक ने बताया कि पति की ऐसी समझदारी और नि:स्वार्थ सेवा वाले स्वाभाव की वजह से ही वो उनसे प्यार करती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)