पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा ख़ान ट्विटर पर ट्रोलिंग की शिकार हो गई हैं. वो पाकिस्तान में ट्विटर ट्रेंड पर टॉप में हैं.
कहा जा रहा है कि माहिरा ख़ान की न्यूयॉर्क में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से जुलाई महीने में मुलाक़ात हुई थी जिसकी तस्वीरें गुरुवार को इंटरनेट पर आ गईं.
शुक्रवार को तो ये तस्वीरें वायरल हो गईं.
ट्विटर पर लोग माहिरा ख़ान को लेकर तीन बातों से परेशान हैं.
पहला कि क्या माहिरा और रणबीर में कोई प्रेम संबंध है? दूसरा कि वो सिरगेट पी रही हैं और तीसरा कि उन्होंने बैकलेस ड्रेस पहन रखी है. ज़्यादातर लोग दोनोंके बीच रोमांस को लेकर शक कर रहे हैं और भला बुरा कह रहे हैं.
कई लोग तो महिरा को मुस्लिम समुदाय को शर्मिंदा करने के लिए ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं.
हमज़ा ख़ान नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा है, ‘माफ़ करना लेकिन एक ग़ैर-इस्लामिक देश में एक इस्लामिक देश का प्रतिनिधित्व किस अंदाज में आप कर रही हैं?’
वहीं एम हसन ख़ान ने लिखा है, ‘माहिरा ख़ान के लिए काफ़ी दुख है! बस आपसे एक सवाल है: क्या आप मुस्लिम हैं?’
इन सबके बीच पाकिस्तानी अभिनेता अली ज़ाफ़र ने माहिरा ख़ान का समर्थन किया है. अली ज़ाफर ने माहिरा को लेकर एक संदेश पोस्ट किया है.
अली ज़ाफ़र के इस संदेश से ज़्यादातर लोग सहमत हैं. अली ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘हमलोग को हो क्या गया है? क्या हमने अपनी संवेदना को ख़त्म कर लिया है? सभी महिलाओं को अपनी ज़िंदगी अपने तरीक़े से जीने का हक़ है, जैसे पुरुषों को यह हक़ मिला हुआ है.’
वहीं रिमशा ख़ान ने लिखा है, ‘इस बेवकूफ़ देश को नया मुद्दा देने के लिए शुक्रिया माहिरा.’
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)