खूंटी: खूंटी लोकसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी दयामनी बरला ने कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं को पीएलएफआइ उग्रवादियों द्वारा चुनाव में प्रचार करने से रोका जा रहा है. कार्यकर्ताओं को जान से मार डालने की धमकी दी जा रही है.
वह गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बोल रही थीं. दयामनी ने कहा कि छह अप्रैल को बीरबांकी में उनके कार्यकर्ताओं को रोका गया. नौ अप्रैल को कर्रा के बिकुवादाग में कार्यकर्ताओं को रोका गया. र्दुव्यवहार किया गया. धमकी दी गयी. ऐसी स्थिति में खूंटी लोकसभा क्षेत्र में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है. उन्होंने चुनाव आयोग से जब तक चुनाव का माहौल न बन जाये, तब तक चुनाव स्थगित करने की मांग की है.
एनोस के खिलाफ प्राथमिकी : दयामनी ने कर्रा थाना में एनोस एक्का और छह अज्ञात उग्रवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सभी पर नौ अप्रैल को कर्रा थाना क्षेत्र के बिकुवादाग गांव में आप के कार्यकर्ताओं के साथ र्दुव्यवहार करने का आरोप है. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता आइजी अनुराग गुप्ता ने दी.