आसनसोल: आसनसोल नगर निगम के कैजुअल व ठेका कर्मियों ने बकाये दो माह के वेतन के भुगतान की मांग पर नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया. जिससे उनलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है. इस संबंध में निगम अधिकारियों का कहना होता है कि अधिकारी नहीं हैं. अधिकारी न रहने से उनके वेतन का मामला क्यों अटकता है? उन्होंने कहा कि महंगाई के जमाने में वेतन नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो जाता है. दुकानदार भी उधार देने में आनाकानी करने लगता है.
मेयर तापस बनर्जी का कहना है कि कर्मियों का वेतन भुगतान के लिए के लिए चेक सुविधा शुरू की गयी है. निगमायुक्त के तबादले से वेतन भुगतान में असुविधा हो रही है. निकाय व शहरी विकास विभाग के उच्चाधिकारियों से नगर निगम में निगमायुक्त की नियुक्ति के लिए बातचीत की गयी है. विभाग की ओर से इस बारे में निगमायुक्त की नियुक्ति के लिए शीघ्र पहल करने का आश्वासन मिला है.