जयनगर : महेंद्र मोदी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने व जयनगर पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर की गयी प्राथमिकी के विरोध में मंगलवार को सर्वदलीय प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च छोटकी हिरोडीह से निकाला गया. हिरोडीह बाजार पहुंच कर लोगों ने सभा की.
सभा को संबोधित करते हुए झाविमो नेता प्रो जानकी यादव ने कहा कि महेंद्र मोदी की हत्या एक राजनीतिक षडय़ंत्र के तहत हुई है. इसका खुलासा होने पर कई नाम सामने आयेंगे. मगर इसके लिए सीबीआइ जांच की जरूरत है. पुलिस के भरोसे महेंद्र को इंसाफ नहीं मिलने वाला है.
मुखिया सुरेंद्र प्र यादव ने कहा कि पुलिस ने ग्रामीणों को नामजद कर उन्हें डराने का काम किया है. इस प्रकार की प्राथमिकी से समाजसेवा से जुड़े लोग आहत हैं. पंसस अजरुन चौधरी ने भी पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति जतायी. भाकपा के महेश सिंह ने कहा कि पुलिस इस मामले में शुरू से ही लीपापोती कर रही है.
अध्यक्षता रामेश्वर चौधरी ने की व संचालन प्रेम प्रकाश ने किया. सभा को माले नेता श्यामदेव यादव, रामदेव यादव, राजेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, शिबू मोदी, आरती राणा, श्रीकांत राणा, चंदन मोदी आदि ने संबोधित किया. मौके पर यमुना यादव, महेश पांडेय, रामदेव यादव, अशोक यादव, गणोश यादव, विनोद यादव, मुन्ना यादव, उमेश यादव, सरवर खान, मसरूल अंसारी, शिव कुमार यादव, नारायण यादव, अनिल यादव आदि मौजूद थे.
मार्च के दौरान पुलिस की मनमानी नहीं चलेगी, पुलिस जुल्म बंद करो, महेंद्र मोदी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से करायी जाये आदि नारे लगाये जा रहे थे. मार्च का नेतृत्व झाविमो नेता प्रो जानकी यादव व माले नेता प्रेम प्रकाश ने किया.