सिमडेगा : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि राज्य के नेता अमीर हो गये हैं. यहां के नेताओं ने आलीशान भवन बना लिया है, जबकि आदिवासी जनता गरीब हो गयी है. केंद्रीय मंत्री शनिवार को सिमडेगा में थे. नगर भवन में कांग्रेस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उनके साथ राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचु भी थे. केंद्रीय मंत्री ने सिमडेगा को केंद्रित करते हुए कहा : राज्य गठन के बाद से क्षेत्र से दो-दो मंत्री बने, पर इसके बाद भी जिले का विकास नहीं हुआ.
सारंडा में विकास का माहौल बना : उन्होंने स्थानीय नेताओं की ओर से उठाये गये समस्याओं पर कहा : मेरे पास जादू की कोई छड़ी नहीं है. राज्य में 17 जिले नक्सल प्रभावित हैं. अन्य जिलों में भी नक्सल समस्याएं मंडराने लगी है. जहां राजनीतिक संगठन कमजोर होता है, वहां माओवादी संगठन मजबूत होता है.
हमें राजनीतिक संगठन को मजबूत कर विकास करना होगा. विकास से ही उग्रवाद को समाप्त किया जा सकता है. सारंडा में विकास का माहौल बना है. जमीन अधिग्रहण मामले में आदिवासियों का सरकार से भरोसा उठ गया है. हमें आदिवासियों का विकास करना होगा.
उग्रवादी प्रभावित राज्यों में विकास ही लक्ष्य : केंद्रीय मंत्री ने कहा : राज्य में 12 वर्षो तक एनडीए का शासन रहा. यहां क्या-क्या खेल हुआ, सब जानते हैं. विकास के लिए केंद्र से भरपूर पैसे भेजे जाते हैं, पर यहां पैसों का हिसाब नहीं मिलता. राज्य में मनरेगा की योजना आने से यहां के लोग बाइक और बोलेरो खरीदने में व्यस्त हो गये हैं. उन्होंने कहा : गलतियां हुई हैं. पर अब हमें योजनाओं को गंभीरता से धरातल पर उतारना होगा. हमारा लक्ष्य उग्रवादी प्रभावित राज्यों में विकास करना है.
महिला बचत समूह की शुरुआत : जयराम रमेश ने कहा : पेंशन योजना अब लोगों के दरवाजे तक पहुंचायी जायेगी. राज्य में महिला बचत समूह की शुरुआत की गयी है. कई जिलों में महिला बचत समूह बना कर महिलाएं विकास कार्य में जुट गयी हैं. विकास कार्य में जिला को पूरी प्राथमिकता दूंगा.
उन्होंने कहा : सारंडा से 18 युवक पहली बार प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेंगलुरु में काम करने जा रहे हैं. जिले में भी उद्योग आधारित प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी. कांग्रेस ही विकास कर सकती है.
केंद्रीय मंत्री ने सिमडेगा में कहा
– जहां राजनीतिक संगठन कमजोर होता है, वहां माओवादी संगठन मजबूत होता है
– राज्य में राजनीतिक संगठन कमजोर
– मनरेगा की योजना आने से यहां के लोग बाइक और बोलेरो खरीदने में व्यस्त हो गये
– राज्य में एनडीए के शासन में क्या-क्या खेल हुआ, सब जानते हैं
– अब तक आदिवासियों के लिए काम नहीं हुआ पेज दो भी देखें