रांची: झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि झाविमो लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीट जीतेगी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में झाविमो के साथ दूसरे दलों का संघर्ष हैं. राज्य के सभी 14 सीटों पर हमारे प्रत्याशी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. देश में कहीं भी भाजपा की लहर नहीं है. श्री मरांडी बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि झाविमो पिछले कई वर्षो में जनता के मुद्दों के साथ खड़ा रही है. सड़क से लेकर सदन तक जन सवालों को लेकर संघर्ष किया है. संघर्ष के बूते ही झाविमो जनता के दिल में अपनी जगह बनायी है. हम केवल चुनाव में जनता के बीच नहीं जा रहे हैं. गांव-देहात में हमारे कार्यकर्ता-नेता हमेशा जनता के बीच रहे. देश में भाजपा की लहर होती, तो 543 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करती.
झारखंड में भी भाजपा नामांकन के दिन तक उम्मीदवार खोज रही थी. देश मोदी के विकास मॉडल को स्वीकार नहीं कर सकता है. राज्य की जनता भ्रष्टाचार से त्रस्त है. कांग्रेस-झामुमो ने लूट के लिए सरकार बनायी है. झामुमो ने हमेशा सौदेबाजी की राजनीति की है. कभी कांग्रेस, तो कभी भाजपा के साथ सत्ता के लिए साथ गये हैं. इनका कोई राजनीतिक चरित्र नहीं है. झामुमो और आजसू जैसी अवसरवादी राजनीति करने वाले दल इस चुनाव में कहीं नहीं दिखेंगे. सत्ता में रह कर इन लोगों ने लूट-खसोट किया है. 14 लोकसभा सीट पर हमारे सभी प्रत्याशी जुझारू हैं. स्थानीय लोगों के बीच इनकी पहचान है.