आसनसोल: पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को कथा भवन में सर्वदलीय बैठक महकमाशासक अमिताभ दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें एडीसीपी (वेस्ट) सुब्रत गांगुली, विभिन्न इलाके के बीडीओ, भाजपा के सभापति सिंह, तृणमूल के प्रबोध राय, कांग्रेस के सुखेंदु बनर्जी, फारवर्ड ब्लॉक के भवानी आचार्या आदि उपस्थित थे.
बैठक में कहा गया कि 29 मई से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन होगा. रविवार एवं छुट्टी के दिन नामांकन नहीं होगा. पांच जून को नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी, सात को स्क्रुटनी व 10 को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है. जिला परिषद के लिए महकमा शासक के कार्यालय पर नामांकन होगा, जबकि ग्राम पंचायत और पंचायत समिति का नामांकन प्रखंड कार्यालय पर किया जायेगा.
नामांकन के अवसर पर प्रत्याशी के साथ तीन समर्थक जा सकते हैं. चुनाव प्रचार के लिए पथ सभा करने के लिए 72 घंटा पहले अनुमति लेनी होगी. सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक ही चुनाव प्रचार होगा. जिला परिषद के प्रत्याशी को 1000, पंचायत समिति के प्रत्याशी को 500 तथा ग्राम पंचायत के प्रत्याशी को फीस के 250 रुपये जमा करना होगा, वहीं एससी, एसटी व ओबीसी के प्रत्याशियों को इसमें 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.