फेसबुक पर आपका अकाउंट जरूर होगा. अगर आप पक्के भारतीय हैं तो उम्मीद है अपनी टाइमलाइन या वॉल पर अश्लील सामग्री नहीं डालते होंगे, क्योंकि आपकी फ्रेंडलिस्ट में आपके मित्रों के अलावा महिला मित्र, रिश्तेदार, भाई, बहन आदि हो सकते हैं. ऐसे में हम आपको सावधान करना चाहते हैं "एन29एन29" से. यह एक वीडियो है, जिसमें वायरस है.
यह वायरस आपके कंप्यूटर को नहीं बल्कि मित्रों के बीच आपकी छवि को हानि जरूर पहुंचा सकता है. क्या है एन29एन29? यह एक कोड है, जिसे वीडियो के साथ एम्बेड किया गया है. यदि आप फेसबुक फीड में यदि कोई भी अश्लील वीडियो देखें तो चाहे जितना भी मन क्यों न करे, उस पर क्लिक मत करियेगा, अन्यथा आपकी टाइमलाइन पर एक नहीं बल्कि चार-पांच बार वही अश्लील वीडियो पोस्ट हो जायेगा. यही नहीं आपके मित्रों की टाइमलाइन पर भी मैसेज पहुंचेगा कि आपने यह वीडियो देखा और आपको बेहद अच्छा लगा.