35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Palia Assembly Chunav: देश की राजनीति का दिखेगा क्षेत्रीय असर, किसान आंदोलन का क्या पड़ेगा प्रभाव?

इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अजय कुमार मिश्रा, जो भाजपा से हैं. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में वे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बेल्ट में उनके खिलाफ चल रहे किसान विरोधी विवाद का असर देखने को मिल सकता है.

Palia Vidhan Sabha Chunav: पलिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश की अहम विधानसभा सीट में गिनी जाती है. यहां साल 2017 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. इस बार पलिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है. पलिया विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में आती है. 2017 में पलिया में कुल 50.94 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2017 में भाजपा के हरविंदर कुमार साहनी ने कांग्रेस के सैफ अली नकवी को 69,228 मत से मात दी थी.

Also Read: Fatehpur Assembly Chunav: यहां पर कुर्मी वोटर्स के पास चुनाव जिताने की पावर, 2017 में करन सिंह पटेल जीते

इस बार पलिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह यह रोचक होगा. कारण, किसानी क्षेत्र वाले इस विधानसभा क्षेत्र में देश में चले किसान आंदोलन का खास असर दिखने के आसार हैं. इस संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं अजय कुमार मिश्रा, जो भाजपा से हैं. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार में वे केंद्रीय गृहराज्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बेल्ट में उनके खिलाफ चल रहे किसान विरोधी विवाद का असर देखने को मिल सकता है. बता दें कि अजय मिश्र ने समाजवादी पार्टी के डॉ. पूर्वी वर्मा को 2,18,807 से हराया था.

पलिया विधानसभा सीट का सियासी इतिहास

  • 1996- मोती लाल- सपा

  • 2002- राजेश कुमार- बसपा

  • 2007- राजेश कुमार – बसपा

  • 2012- हरविंदर कुमार साहनी -बसपा

  • 2017- हरविंदर कुमार साहनी – भाजपा

पलिया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,40,637

  • पुरुष मतदाता : 1,82,416

  • महिला मतदाता : 1,58,361

जातिगत समीकरण (अनुमानित)

इस सीट पर दलित मतदाता 1.30 लाख, पिछड़ा वर्ग 1 लाख और अनुसूचित जनजाति 27 हजार है. यानी निर्णायक भूमिका में दलित हैं.

पलिया विधानसभा के मुद्दे

नदी के किनारों पर बसा होने के कारण बाढ़ की समस्या यहां के लिए विकराल है. गन्ना किसानों की संख्या बहुतायत में है.

क्षेत्र के बड़े मुद्दे

जर्जर सड़कों के निर्माण न होने की समस्या.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें