22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: घर में धन दौलत और सुख शांति चाहिए, तो करें ये उपाय

Vastu Tips: हर कोई चाहता है कि एक खुशहाल परिवार की तरह उनके घर में भी खुशियां हों. उनके घर का हर सदस्य बीमारी से दूर रहे और हस्ता खेलता रहे. लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. हम आपको बता रहे हैं ऐसी वास्तु टिप्स जिससे आपके घर की सुख शांति बनी रहेगी

Vastu Tips: प्रत्येक व्यक्ति चाहता हैं कि उसके घर परिवार और जीवन में हर पल खुशहाली एवं सुख.शांति बनी रहे लेकिन हर किसी से के साथ ऐसा नहीं हो पाता . जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है. ऐसे समय में उसे अपना जीवन बेहद कष्टमय लगने लगता है . यदि आप या आपके किसी अपने के साथ भी यही समस्या है तो इन छोटे मगर बड़े ही प्रभावशाली अनुभवी उपायों को कर सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैंए और घर परिवार में व अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं .

1. सुबह जब भी पहली बार घर से काम के लिए निकले तो एक ताजी रोटी में गुड़ रखकर अपनी को किसी सफेद कागज में लपेटकर अपने पेंट की दाहिनी जेब में रख लेंए और रास्ते में जहां कहीं भी गाय माता दिखे वह रोटी उसे खिला दें .

2. तांबे के एक लोटे में जल लें एवं उसमें चुटकी भर कुंकुम डालकर बरगद के पेड़ पर नियमित रूप से चढ़ाएं .

3. सुबह घर से निकलने से पहले घर के सभी सदस्य अपने माथे पर चन्दन या सुगंधित अष्टगंध का तिलक जरूर लगाएं .

4. मछलियों की आटे की गोली बनाकर स्वयं व घर के छोटे बच्चों से खिलाएं .

5. चींटियों को नारियल व शकर का बूरा मिलाकर खिलाएं .

6. शुद्ध कस्तूरी को चमकीले पीले कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रखें .

7. सप्ताह में कम से कम एक दिन घर स्त्री अपने पति को गाय के दुध से बनी खीर अवश्य खिलाएंए खीर में शक्कर के स्थान पर मिश्री डालें .

8. घर परिवार में सुख . शांति व खुशहाली की कामना से किसी लक्ष्मी मंदिर में चंदन या मोगरे का इत्र दान करें .

9. संभव हो सके तो हर माह की पूर्णिमा तिथि को घर में सत्यनारायण की कथा का पाठ स्वयं या किसी योग्य पंडित से अवश्य करायें .

इन उपायों को पूर्ण श्रद्धा के साथ करने से घर परिवार व जीवन में सुख समृद्धी व खुशहाली आने लगेगी .

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594 /9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें