8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वरुण धवन और नताशा दलाल की हो गई है सगाई! करीना कपूर ने एक्‍टर की गर्लफ्रेंड को यह कहकर पुकारा…

varun dhawan natasha dalal engagement kareena kapoor khan just confirm their engagement big relevation bud : एक्‍टर वरुण धवन और नताशा दलाल की सगाई की बात कंफर्म की है. हाल ही में करीना ने शो 'व्हाट वूमेन वांट' में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को उनकी 'मंगेतर' कहकर बुलाया. शो में गेस्‍ट बनकर पहुंचे वरुण धवन ने इस दौरान अपनी पर्सनल लाईफ और शादी को लेकर खुलकर बात की.

एक्‍टर वरुण धवन और नताशा दलाल की सगाई की बात कंफर्म की है. हाल ही में करीना ने शो ‘व्हाट वूमेन वांट’ में वरुण धवन की गर्लफ्रेंड नताशा दलाल को उनकी ‘मंगेतर’ कहकर बुलाया. शो में गेस्‍ट बनकर पहुंचे वरुण धवन ने इस दौरान अपनी पर्सनल लाईफ और शादी को लेकर खुलकर बात की. वरुण और नताशा दलाल एकदूसरे को पिछले काफी समय से डेट कर रहे हैं. अब दोनों की शादी की चर्चा भी जोरों पर हैं.

वरुण ने कही ये बात

करीना के शो में वरुण ने शादी करने के बारे में बात करते हुए कहा, “देखिए, शादी की बात आती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. जब आप किसी के साथ इतने लंबे समय से हैं और उसे अच्‍छी तरह से जानते हो, तो उससे शादी करना ठीक है. जब मैंने अपने भाई और भाभी को देखा तो मुझे शादी करने का अहसास हुआ. जब मैंने अपनी भतीजी नायरा को देखा, तो लगा यह अच्छा था.’

लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते थे

वरुण ने यह भी खुलासा किया कि वह और नताशा लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते थे, लेकिन उनका परिवार उन्हें शादी करते देखना चाहता है. उन्‍होंने कहा, नताशा और उसके पेरेंट्स काफी रिलेक्‍स हैं इन मामलों में. लेकिन मुझे लगता है कि एक निश्चित अवधि के बाद, आप तय करते हैं कि आप एकदूसरे के साथ रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, लिव-इन रिलेशनशिप में रहने में कोई दिक्‍कत नहीं थीं, लेकिन मेरे माता-पिता चाहते थे मैं शादी करूं. मेरी अपनी जगह है, हम दोनों कर सकते थे.”

म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में मिले थे वरुण नताशा

वरुण और नताशा दोनों बचपन से एकदूसरे को जानते हैं, लेकिन बड़े होने के बाद दोनों एक म्‍यूजिक कॉन्‍सर्ट में मिले थे. इसके बाद मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हुआ और अब जल्‍द दोनों एकदूसरे के साथ विवाह बंधन में बंधनेवाले हैं.

Also Read: Hina Khan vs Rubina Dilaik : किसका लुक बेस्‍ट? रुबीना दिलाइक की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बोल्‍ड फोटो तो हिना खान की दिलकश…

कौन हैं नताशा दलाल Who Is Natasha Dalal

नताशा दलाल एक फैशन डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने न्‍यूयॉर्क से फैशन की पढ़ाई की है. इनदिनों वह भारत में काम कर रही हैं. नताशा की पूरी फैमिली दिल्ली में ही रहती है. वह जानीमानी फैशन डिजायनर है, बावजूद इसके लाइमलाइट में आना ज्‍यादा पसंद नहीं करती. कई मौकों पर वह वरुण के साथ कैमरे में कैप्‍चर होती हैं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें