11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Board Result 10th 2023: बरेली के क्षितिज सक्सेना ने शहर का किया नाम रोशन, यूपी टॉप-5 में बनाई जगह

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड, प्रयागराज ने मंगलवार दोपहर 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें यूपी में पहले स्थान पर 10वीं की स्टूडेंट प्रियांशी ने टॉप किया, जबकि बरेली मंडल में क्षितिज सक्सेना ने टॉप किया है.

UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड, प्रयागराज (इलाहाबाद) ने मंगलवार दोपहर 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें यूपी में पहले स्थान पर 10वीं की स्टूडेंट प्रियांशी ने टॉप किया, जबकि बरेली मंडल में क्षितिज सक्सेना ने टॉप किया है. उन्होंने 600 में से 584 अंक लेकर यूपी टॉप -5 में जगह बनाई है.

बरेली के क्षितिज सक्सेना टॉपर

शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर के 10वीं के स्टूडेंट क्षितिज सक्सेना के साथ ही बरेली के अन्य स्टूडेंट ने भी अच्छे अंक प्राप्त किए हैं. उनको बधाई देने वालों का तांता लगा है. शहर के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर के स्टूडेंट पूर्व के वर्षों के बोर्ड एग्जाम में भी सबसे अच्छे अंक प्राप्त किए थे. इसके साथ ही बिना पुनर्परीक्षा के वर्ष 2023 की 10 वीं, और 12 वीं का एग्जाम संपन्न कराकर 30 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा हैं.

100 वर्ष में सबसे कम समय में रिजल्ट घोषित

यूपी बोर्ड ने परिणाम घोषित कर 100 वर्ष के इतिहास में रिकार्ड तोड़ा है. इस वर्ष सबसे कम समय में रिजल्ट घोषित किया गया है.

पीलीभीत के सौरभ ने प्राप्त की दूसरी रैंक

बरेली मंडल के पीलीभीत जनपद के बीसलपुर निवासी छात्र सौरभ गंगवार ने 12 वीं के एग्जाम में यूपी में दूसरी रैंक प्राप्त की है.

अप्रैल में तीसरी बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट

यूपी बोर्ड के पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले, तो अब तक अप्रैल में तीसरी बार अप्रैल में यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया है. इससे पूर्व सबसे पहले वर्ष 2018 में 29 अप्रैल को, दूसरी बार वर्ष 2019 में 27 अप्रैल को और इस वर्ष 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर एक और रिकॉर्ड बनाया है.

13 दिन में किया मूल्यांकन

यूपी बोर्ड की 10 वीं, और 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं (कापियों) की जांच (मूल्यांकन) 18 मार्च से शुरू हुआ था.इसके लिए बड़ी संख्या में शिक्षक लगाए गए थे. पहली बार ओएमआर शीट पर 10 वीं की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन एग्जाम के दौरान ही शुरू करा दिया गया था. उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 31 मार्च से पहले ही पूरा कर रिकॉर्ड कायम कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया.

बरेली में 10वीं की 52814 छात्र ने दी परीक्षा

बरेली में वर्ष 2022-23 में 10 वीं की परीक्षा 52814, और 12 वीं की 45864 स्टूडेंट ने दी थी.10 वीं में 30,083 छात्र, और 22,731 छात्राओं ने दी थी, जबकि 12 वीं की 45864 स्टूडेंट में से 27194 छात्र, और 18670 छात्राएं ने बोर्ड एग्जाम दिया था.

Also Read: UP Board 10th Result: आज जारी होगा यूपी 10वीं बोर्ड का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
आप यहां देख सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड10 वीं और 12 वीं के एग्जाम का रिजल्ट प्रयागराज से दोपहर 01:30 बजे घोषित कर दिया. इसे यूपी बोर्ड की वेबसाइट www.upmsp.in या www.UPboardresult.com पर देखा जा सकेगा. इसके साथ ही बरेली के इंटर कालेज में स्टूडेंट को भी बुलाया गया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें