28.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

West Bengal Breaking News: कोलकाता में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सनसनी

West Bengal Breaking News|पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अंदर से बंद फ्लैट का ताला तोड़ा और दरवाजा खोलकर अंदर गयी. जैसे ही पुलिस की टीम फ्लैट में दाखिल हुई, उन्होंने देखा कि तीन लोग फांसी के फंदे से झूल रहे हैं. सभी के गले में सफेद रंग की रस्सी से फांसी का फंदा लगा था.

West Bengal Breaking News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक ही परिवार के तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस खबर के सामने आने के बाद से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना रिजेंट पार्क इलाके के स्कूल रोड की है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है.

पुलिस को मिली सूचना – एक फ्लैट से आ रही है बदबू

पुलिस ने बताया कि उन्हें आज सूचना मिली कि 196/1 स्कूल रोड, कोलकाता– 93 स्थित ‘महा विष्णु’ भवन के पहले तल्ले पर स्थित एक फ्लैट से बदबू आ रही है. सूचना मिलने पर रिजेंट पार्क थाना की पुलिस के अधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.

Also Read: Facebook LIVE करके एक ही परिवार के तीन लोगों ने कर ली आत्महत्या, पश्चिम बंगाल की घटना से सब रह गये सन्न

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से फ्लैट का ताला तोड़ा

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अंदर से बंद फ्लैट का ताला तोड़ा और दरवाजा खोलकर अंदर गयी. जैसे ही पुलिस की टीम फ्लैट में दाखिल हुई, उन्होंने देखा कि तीन लोग फांसी के फंदे से झूल रहे हैं. सभी के गले में सफेद रंग की रस्सी से फांसी का फंदा लगा था.

जयंत मंडल के मकान में 6 महीने से किराये पर रह रहा था परिवार

आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि इस मकान के मालिक का नाम जयंत मंडल है. जयंत मंडल के इस मकान में यह परिवार पिछले 6 महीने से किरायेदार के रूप में रह रहा था. पिछले तीन-चार दिनों से इनमें से किसी को फ्लैट के बाहर नहीं देखा गया.

Also Read: विधायक की मौत को सीआइडी ने बताया आत्महत्या, बंगाल भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

मकान से नहीं मिला कोई सुसाइडल नोट

पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली, लेकिन उसे कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला. पुलिस को एक वार्डरोब में तीन आधार कार्ड मिले हैं. इसके आधार पर मृतकों की पहचान विजय चटर्जी, रानू चटर्जी और ओइंद्रिला चटर्जी के रूप में की गयी है.

लॉ कॉलेज की स्टूडेंट थी मृतकों की बेटी

विजय चटर्जी (51) पिता दिलीप कुमार चटर्जी, रानू चटर्जी (46) और ओइंद्रिला (21) तीनों गार्डेनरीच स्थित पी308/बी ब्रह्म समाज लेन के रहने वाले हैं. विजय चटर्जी व्यापारी थे. उनकी बेटी फालता स्थित एलडीजे कॉलेज ऑफ लॉ की स्टूडेंट थी. वह थर्ड सेमेस्टर में पढ़ती थी.

Also Read: बंगाल : 11वीं के छात्र को मां ने मोबाइल के अधिक इस्‍तेमाल के लिए डांटा, तो कर ली आत्महत्या

वित्तीय संकट से जूझ रहा था परिवार

पुलिस ने कहा है कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला है कि पेशे से व्यापारी विजय चटर्जी वित्तीय संकट से जूझ रहे थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें